21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में मारपीट, चली गोलियां

हवेली: खड़गपुर प्रखंड के मुज्जफरगंज में सोमवार की देर शाम दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट एवं गोली बारी की घटना घटी. लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दोनों पक्षों की ओर से हवेली खड़गपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. घटना को लेकर हाट में दहशत व्याप्त है. […]

हवेली: खड़गपुर प्रखंड के मुज्जफरगंज में सोमवार की देर शाम दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट एवं गोली बारी की घटना घटी. लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दोनों पक्षों की ओर से हवेली खड़गपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. घटना को लेकर हाट में दहशत व्याप्त है. प्राप्त समाचार के अनुसार मुज्जफरगंज हाट स्थित काली स्थान के समीप जमीन को लेकर नकुलदेव मंडल और संजय बिंद के बीच पुरानी रंजीश चल रही है.

दोनों में वर्चस्व को लेकर बराबर टकराहट होते रहती थी. सोमवार की देर शाम भी दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये. जिसमें संजय बिंद घायल हो गया. ग्रामीणों की माने तो वर्चस्व को लेकर दोनों पक्षों से 10 से 12 राउंड गोली भी चली. नकुलदेव मंडल ने थाना में दिये आवेदन में कहा कि कैलाश बिंद, राजेंद्र बिंद, छतरी बिंद, नागो बिंद, रब्बो बिंद हथियार से लैस होकर आया और मेरे गाड़ी में तोड़-फोड़ करने लगा.

साथ ही चार-पांच लोग दुकान में लूट-पाट कर दुकान को जलाने का प्रयास किया. इधर संजय बिंद ने अपने आवेदन में कहा कि सेफल मंडल, नवल मंडल, सिको मंडल, चंदन मंडल, विपिन मंडल हवाई फायरिंग करते हुए आया और सेफल मंडल हथियार के बट से सिर पर हमला कर दिया. संजय ने कहा कि विवाद का कारण मजदूरी का पैसा मांगना है. इधर ग्रामीणों ने पुलिस को गोली चलने की बात बतायी. थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें