संग्रामपुर: प्रखंड कार्यालय परिसर इन दिनों चोरों का अभ्यारण्य बन चुका है. परिसर के अंदर लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है. बीते दो माह के भीतर चोरी की तीन घटना घटित होने के बावजूद अब तक रोकने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. प्राप्त समाचार के अनुसार प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड, अंचल सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय एवं कॉलोनी है.
वर्तमान समय में कॉलोनी के सभी क्वाटर जीर्ण-शीर्ण हो चुका है. बावजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रीतम आनंद यहीं रहने को विवश हैं. सुने पड़े इस परिसर में प्राथमिक विद्यालय ब्लॉक कॉलोनी, पैक्स एवं व्यापार मंडल गोदाम तथा एसएफसी का भी गोदाम अवस्थित है.
करीब दो माह से यहां चोरी की घटनाएं हो रही है. सबसे पहले चोरों ने प्राथमिक विद्यालय को निशाना बनाया. यहां से चोरों द्वारा मीड डे मिल का 5 बोरा चावल चुराया गया. चोरी के बाद बीडीओ एवं थानाध्यक्ष ने विद्यालय का निरीक्षण किया. किंतु एक भी चोर नहीं पकड़े गये. चोरों ने 19 जनवरी को कुसमार पैक्स गोदाम का ताला तोड़ कर 23 बोरी धान की चोरी कर ली. उसके बाद 25 जनवरी की देर रात एसएफसी के गोदाम के बाहरी कक्ष में रखे 49 बोरा धान चुरा लिया. इन दोनों धान की चोरी की घटना की सूचना संग्रामपुर थानाध्यक्ष को दी गयी. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है. वहीं बीडीओ ने बताया कि रात्रि प्रहरी की व्यवस्था की जा रही है.