14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धीमी गति से चल रहा पुलिया निर्माण कार्य, यातायात बाधित

फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : मंद गति से चल रहा कार्य प्रतिनिधि , बरियारपुरपथ निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण ऋषिकुंड पथ में चल रहे सड़क सह पुलिया निर्माण का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है. जिसके कारण लोगों को आवागमन करने में खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मालूम […]

फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : मंद गति से चल रहा कार्य प्रतिनिधि , बरियारपुरपथ निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण ऋषिकुंड पथ में चल रहे सड़क सह पुलिया निर्माण का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है. जिसके कारण लोगों को आवागमन करने में खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि गढ़ी रामपुर से सत्संग मंदिर बरई चक पाटम तक सड़क निर्माण कार्य अबतक नहीं हो पाया है. इस पथ के बीच-बीच में तीन पुराने पुलिया को तोड़ कर नया पुलिया बनाने का कार्य प्रगति पर है. किंतु कार्य इतना मंद गति से चल रहा है कि इसके निर्माण में अभी काफी समय लगेगा. पुलिया तोड़ देने के बाद संवेदक द्वारा डायवर्सन की स्थिति को सुदृढ़ नहीं किया गया है. जिसके कारण वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. जिसके कारण स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. ग्रामीण अजय चौरसिया, रामदेव मंडल, नीतीश कुमार, मूलचंद पंडित, कविता देवी सहित अन्य ने बताया कि मंद गति से सड़क निर्माण कार्य होने के कारण लोगों को प्रति दिन दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. पुराने पुलिया को तो तोड़ दिया गया. किंतु उस जगह पर नये पुलिया का निर्माण कार्य में काफी शिथिलता बरती जा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि संवेदक द्वारा यदि सड़क व पुलिया निर्माण कार्य में तीव्रता नहीं लायी गयी तो वे लोग आंदोलन पर उतारू हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें