21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व में सबसे अधिक डायविटीज रोगी की आबादी भारत में

लांयस क्लब ऑफ मुंगेर वामा ने लगाया मुफ्त जांच शिविरफोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : जांच करते चिकित्सक प्रतिनिधि , मुंगेरलांयस क्लब ऑफ मुंगेर वामा द्वारा रविवार को बड़ा बाजार स्थित डॉ वाई के दिवाकर के क्लिनिक पर मधुमेह परिवर्तन कार्यक्रम के तहत स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें मधुमेह रोगियों के मुफ्त जांच, […]

लांयस क्लब ऑफ मुंगेर वामा ने लगाया मुफ्त जांच शिविरफोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : जांच करते चिकित्सक प्रतिनिधि , मुंगेरलांयस क्लब ऑफ मुंगेर वामा द्वारा रविवार को बड़ा बाजार स्थित डॉ वाई के दिवाकर के क्लिनिक पर मधुमेह परिवर्तन कार्यक्रम के तहत स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें मधुमेह रोगियों के मुफ्त जांच, परामर्श दिया गया. साथ ही रोगी मिलने पर मुफ्त में दवा भी उपलब्ध करायी गयी. शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ वाइके दिवाकर, डॉ श्रवण कुमार, डॉ पंकज द्वारा लगभग ने लगभग 100 लोगों का मधुमेह जांच किया. मधुमेह जांच के लिए 11 बजे से ही लोगों की भीड़ क्लिनिक पर लगी रही. चिकित्सकों ने कहा कि विश्वभर में लगभग 10 मृत्यु में से 6 की मृत्यु मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग जैसी गैर संचारी जीवन शैली से संबंधित बीमारियों के कारण हो रही है. विश्व में मधुमेह से पीडि़त लोगों की सबसे बड़ी आबादी भारत में है. भारत में 5.1 करोड़ से अधिक लोग मधुमेह के साथ जी रहे है. वामा द्वारा आज जो कैंप लगाया गया उसमें इन्हीं खतरों से संबंधित जानकारी लोगों को दी गयी. चिकित्सकों ने डायविटीज रोगियों को संतुलित जीवन शैली और संतुलित आहार पर विशेष ध्यान देना होगा. ताकि जीवन सुरक्षित रहे. मौके पर वामा की अध्यक्ष प्रो. रंजना सिंह, सचिव हर्षा टहलानी, प्रवक्ता डॉ इंद्राणी सिंह, अर्चना ठाकुर, मेघना एवं जांच कर रहे नोवो नॉर्डिस्क एजुकेशन फाउंडेशन के कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें