नशीले पदार्थ की बिक्री जोरों पर संग्रामपुर . सरकारी विद्यालय की दीवालों पर लिखा है कि शिक्षण संस्थान से 100 गज की दूरी तक नशीले पदार्थ एवं गुटका की बिक्री वर्जित व दंडनीय है. परंतु यह सिर्फ एक नारा प्रतीत होता है. शनिवार को सांसद वीणा देवी एवं पूर्व सांसद सुरजभान सिंह के मध्य विद्यालय गोविंदपुर में मानस प्रवचन के उद्घाटन के दिन पर पहुंचे थे. स्कूल अहाते के अंदर गुटका की दुकानें लगाकर बेचा जा रहा था. कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी वहां मौजूद थे. इस दुकान की एक और खास बात यह थी कि इन दुकानों पर दुकानदार कोई वयस्क नहीं बल्कि सभी की उम्र 8 से 10 के बच्चे थे. ———————–चला सघन वाहन चेकिंग अभियान असरगंज . असरगंज थाना मोड़ के समीप थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन चेकिंग के दौरान 12 मोटर साइकिल पकड़ा गया. जिसे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय भेज दिया गया. चेकिंग में एएसआइ सत्य नारायण सिंह, अलख देवी शर्मा शामिल थे. ———————मोटर साइकिल टक्कर में युवक घायल असरगंज . अमैया-असरगंज मुख्य पथ पर पनसाय मोड़ के समीप मोटर साइकिल के धक्के में एक युवक घायल हो गया. घायल युवक चौरगांव निवासी कुंदन बिंद है. बताया जाता है कि जब वह बाजार आ रहा था तभी मोटर साइकिल सवार धक्का मारते हुए फरार हो गया. धक्के में उसका पैर टूट गया.
14.प्रखंड की खबरें :-
नशीले पदार्थ की बिक्री जोरों पर संग्रामपुर . सरकारी विद्यालय की दीवालों पर लिखा है कि शिक्षण संस्थान से 100 गज की दूरी तक नशीले पदार्थ एवं गुटका की बिक्री वर्जित व दंडनीय है. परंतु यह सिर्फ एक नारा प्रतीत होता है. शनिवार को सांसद वीणा देवी एवं पूर्व सांसद सुरजभान सिंह के मध्य विद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement