मुंगेर: सुबह की शीतलहर व शाम की कनकनी से लोग अब भी खासे परेशान हैं. वहीं घने कोहरे को लेकर आवागमन करने में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
दिन में धूप निकलने के बावजूद ठंड से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है. लोग परेशान हैं कि आखिर कब तक इस शीतलहर व कनकनी भरे ठंड से निजात मिलेगी. बुधवार को हल्की धूप निकलने के बाद लोगों ने थोड़ी राहत तो जरूर महसूस की. किंतु शाम होते ही कनकनी ने लोगों को अपने-अपने घरों में दुबक ने पर विवश कर दिया. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आये.
वहीं सुबह की शीतलहरी को देख लोग बाहर निकलने से तौबा करने लगे. कभी तेज पछुआ हवा का चलना, कभी बर्फीली हवा व कनकनी से परेशान हो जाना व घने कोहरे में सफर मुश्किल हो जाना. वहीं दिन में खिली धूप को देख लोग संशय में पर जाते हैं. लोगों को यह पता ही नहीं चल पा रहा है कि कब तक ऐसा चलता रहेगा और कब मौसम में सुधार होगा. घने कोहरे ने किया आवागमन प्रभावित बुधवार की सुबह घने कोहरे ने आवागमन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया. कोहरा इतना घना था कि दस गज की दूरी की चीजें भी दिखाई नहीं पड़ रही थी. सड़कों पर जितने भी वाहन गुजर रहे थे. सबों की लाइट जली हुई थी. कोहरे के अधिकता के कारण वाहनों की रफ्तार काफी धीमी थी. वहीं कई भारी वाहनों के चालक सड़क किनारे खड़ा कर कोहरा छंटने का इंतजार कर रहे थे.