बरियारपुर: बरियारपुर रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार की शाम एक अजीबो-गरीब वाक्या देखने को मिला. जब एक युवती एक मोटरसाइकिल सवार को पकड़ लिया और उसे अपना पति बताने लगी. युवक भी युवती को सामने देख हक्का-बक्का रह गया. युवती आम लोगों के सहयोग से युवक को बरियारपुर थाना ले गया.
वह युवक पर शादी कर छोड़ने का आरोप लगा रही थी. प्राप्त सामचार के भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के कपसौना गांव निवासी उमेश मंडल की 19 वर्षीय पुत्री शबनम कुमारी इंटरसिटी ट्रेन से बरियारपुर उतरी. वह बरियारपुर थाना क्षेत्र के खडि़या गांव निवासी 20 वर्षीय रविश कुमार को मोटरसाइकिल से रेलवे गेट के समीप देखा. दौड़ कर शबनम ने रविश को पकड़ लिया और आम लोगों से सहयोग की अपील की.
आम लोगों ने जब रविश को पकड़ा तो युवती ने बताया कि यह मेरा पति है जो मुझे छोड़ दिया है. स्थानीय लोगों ने दोनों को थाना ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया. शबनम ने पुलिस को बताया कि रविश के साथ उसकी शादी वर्ष 2013 में हुई थी. तीन माह मुझे अपने घर खडि़या में भी रखा. लेकिन एक वर्ष से यह मुझे छोड़ दिया है. इधर रविश से जब पुलिस ने पूछा तो उसने शादी की बात से साफ इंकार कर दिया. हालांकि पुलिस ने दोनों को थाना पर रोक लिया और उनके परिजनों को सूचना भिजवाया है. समाचार लिखे जाने तक दोनों में से किसी का परिजन थाना नहीं पहुंचे.