मुंगेर: न्यू पुलिस लाइन शास्त्री नगर में मंगलवार की सुबह कमान निर्गत करने के दौरान जमादार, मुंशी एवं पुलिस मेंस एसोसिएशन के एक नेता के साथ मारपीट हुई. सूचना पर कोतवाली थाना एवं पूरबसराय ओपी पुलिस वहां पहुंची और पुलिस लाइन को रणक्षेत्र बनने से बचा लिया. लेकिन इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से किसी प्रकार का आवेदन थाना में नहीं दिया गया है. सूत्रों के अनुसार पुलिस लाइन में सिपाहियों का कमान निर्गत करने में डे जमादार एवं मुंशी द्वारा शराब व राशि की मांग की जा रही थी. इसी दौरान एक सिपाही का कमान नौवागढ़ी के लिए काटा गया.
जिसको लेकर उक्त आरक्षी एवं जमादार के बीच तू-तू मे-मे होने लगी. इतने में एसोसिएशन के नेता वहां पहुंचे और जमादार व मुंशी को गलत कार्य करने से रोका. इसी पर उक्त नेता ने जमादार व मुंशी को एक-दो डंडा दे दिया. जब जमादार और मुंशी के समर्थकों को मामले की जानकारी हुई तो वे लोग वहां पहुंचे और नेता के साथ भी मारपीट की. जिससे पुलिस लाइन में तनाव व्याप्त हो गया.
कोतवाली और पुरबसराय ओपी पुलिस पहुंच कर मामले को रफा-दफा करा दिया. इस संबंध में जब पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष विजेंद्र यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि डे जमादार अशोक दास, डे मुंशी राम स्नेही यादव, राधेश्याम, विजेंद्र सिंह कमान पत्र निर्गत करने के नाम पर शराब व अन्य सामग्री की मांग करते हैं. इसी को लेकर विवाद हुआ था. मामला को शांत करा दिया गया.