मुंगेर : वन्य प्रमंडल मुंगेर के तत्वावधान में सोमवार को पर्यावरण जागरूकता विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्थानीय मॉडल उच्च विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में कई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने क्विज, पेंटिंग, स्लोगन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ मॉडल स्कूल के प्राचार्य अनिल मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आज के छात्र कल के नागरिक हैं.
इन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक होना चाहिए. क्योंकि पर्यावरण आज सबसे बड़ा मुद्दा है. मौके पर भूगोल के शिक्षक डॉ सुनील कुमार यादव ने बच्चों से अपील किया कि वे हर मौके पर पेड़ अवश्य लगायें. बाद में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी क्विज : अविनाश कुमार : प्रथम अभिनव कुमार : द्वितीय आशीष रंजन : तृतीय पेंटिंग : शुभम कुमार : प्रथम नदीम आलम : द्वितीय गीतांजलि : तृतीय स्लोगन : काजल कुमारी : प्रथम अर्जुन कुमार : द्वितीय अभिनंदन कुमार : तृतीय वाद-विवाद : सौरभ कुमार : प्रथम हर्ष कुमार शिवा : द्वितीय अभिषेक कुमार : तृतीय