14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों पर पसरी गंदगी, राहगीर परेशान

फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : पसरी गंदगी प्रतिनिधि , जमालपुरनगर परिषद जमालपुर के कई हिस्सों में गंदगी का साम्राज्य स्थापित हो चुका है. जगह-जगह कूड़े की ढेर ने राहगीरों को नाक पर रूमाल रख कर चलने पर विवश कर दिया है. यह अलग बात है कि क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने […]

फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : पसरी गंदगी प्रतिनिधि , जमालपुरनगर परिषद जमालपुर के कई हिस्सों में गंदगी का साम्राज्य स्थापित हो चुका है. जगह-जगह कूड़े की ढेर ने राहगीरों को नाक पर रूमाल रख कर चलने पर विवश कर दिया है. यह अलग बात है कि क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने गंदगी से उठते दुर्गंध से फिलहाल लोगों को राहत दे रखी है. किंतु धूप निकलने के साथ ही लोगों को भारी परेशानी की आशंका सता रही है. शहरी क्षेत्र के डीडी तुलसी रोड में अनेक स्थानों पर गंदगी पसरी हुई है. जहां सूअरों का बसेरा बना हुआ है. इन सूअरों द्वारा गंदगी को और भी अधिक पसार दिया जाता है. जिससे इस व्यस्त सड़क पर लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थानीय पार्षद अमर शक्ति ने बताया कि इस संबंध में कई बार नगर परिषद को सूचना देने के बाद भी इस मार्ग पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का कोई कारगर इंतजाम अबतक नहीं किया गया है. जबकि इस मार्ग से इस्ट कॉलोनी क्षेत्र के तमाम लोगों का सदर बाजार क्षेत्र में दिन भर आना-जाना लगा रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें