प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर नक्सलियों के विरुद्ध जिला पुलिस, एसटीएफ एवं सीआरपीएफ ने शनिवार को खड़गपुर से लेकर भीमबांध व धरहरा के क्षेत्रों में ऑपरेशन चलाया. इस दौरान तीन लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है. जिसमें गिरिडीह का रमेश हेब्रम शामिल है. जिसके संदर्भ में पुलिस जानकारी प्राप्त कर रही है. मुंगेर जिले में छत्तीसगढ़ के 16 नक्सलियों के प्रवेश की सूचना के बाद लगातार छापेमारी की जा रही है.
वैसे अब तक की छापेमारी में पुलिस को कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई है. शनिवार को भी पूरे जंगल व पहाड़ के इलाके में छापेमारी की गयी और सर्च अभियान चलाया गया. एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि रमेश हेब्रम, सोनू हेब्रम सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिसके संदर्भ में यह पता लगाया जा रहा है कि उसका संबंध किसी नक्सली संगठन से तो नहीं है. चूंकि उसे यहां एक रिश्तेदार के घर से हिरासत में लिया गया है.
उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में गिरिडीह पुलिस से संपर्क किया गया है और सत्यापन किया जा रहा है. इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. कई एएसआइ हुए इधर से उधर मुंगेर . पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने विधि व्यवस्था को देखते हुए कई सहायक अवर निरीक्षक को इधर से उधर किया.
हवेली खड़गपुर में पदस्थापित एएसआइ विनोद कुमार को शामपुर ओपी में तबादला कर दिया. जबकि शामपुर ओपी में तैनात एएसआइ राजेंद्र प्रसाद यादव को शामपुर ओपी से खड़गपुर, मुफस्सिल में पदस्थापित एएसआइ रमनी मोहन को कासिम बाजार तबादला किया गया. एसआइ जवार प्रसाद को कासिम बाजार में तैनात किया गया.