17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुल्क देने के बाद भी नहीं बना वोटर आइडी कार्ड

प्रतिनिधि , मुंगेर सदरएक ओर जहां यह कानून है कि 18 वर्ष हो जाने पर व्यक्ति को मतदान करने का अधिकार प्राप्त हो जाता है. वहीं दूसरी ओर विभागीय उदासीनता के कारण प्रख्ंाड के सैकड़ों लोग मतदाता पहचान पत्र से अब भी वंचित हैं. सदर प्रखंड में बीते वर्ष 1 अगस्त से 30 सितंबर तक […]

प्रतिनिधि , मुंगेर सदरएक ओर जहां यह कानून है कि 18 वर्ष हो जाने पर व्यक्ति को मतदान करने का अधिकार प्राप्त हो जाता है. वहीं दूसरी ओर विभागीय उदासीनता के कारण प्रख्ंाड के सैकड़ों लोग मतदाता पहचान पत्र से अब भी वंचित हैं. सदर प्रखंड में बीते वर्ष 1 अगस्त से 30 सितंबर तक मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए आवेदन लिया गया था. इस दौरान कुल 3582 आवेदन प्राप्त हुए थे. इस आवेदन के लिए आवेदकों से 25 रुपये प्रति आवेदन शुल्क भी लिया गया था. जिसमें से अब तक मात्र 313 मतदाता का पहचान पत्र निर्गत हो पाया है. बाकी मतदाताओं को चार माह बीत जाने के बाद भी निर्वाचन विभाग द्वारा पहचान पत्र निर्गत नहीं किया गया है. मतदाता रंजन कुमार, वसुंधरा देवी, नेहा देवी, सनथ कुमार, चंद्र लीला देवी सहित अन्य ने बताया कि जिला निर्वाचन विभाग द्वारा आम लोगों को यह सूचना दिया गया था कि जो मतदाता अपना नाम सुधार करवाना चाहते है, जिनका पहचान पत्र खो गया है या जिनका पहचान पत्र नहीं बन पाया है. वैसे मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए 25 रुपये शुल्क के साथ आवेदन दें.उन्हें 10-15 दिनों के भीतर मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध कराया जायेगा. इस होड़ में हजारों की संख्या में लोगों ने आवेदन दिये. लेकिन दुर्भाग्य है कि अब तक मात्र 313 पहचान पत्र ही बन पायें है. कहते हैं पदाधिकारीप्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अब तकबांकी मतदाताओं का पहचान पत्र प्रखंड कार्यालय में नहीं मिला है. उम्मीद है कि शीघ्र ही बांकी मतदाताओं का भी पहचान पत्र आ जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें