23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने की कमरे की जांच

मुंगेर : सेंटर प्वाइंट होटल के जिस कमरे में स्नेहा की संदेहास्पद अवस्था में शव बरामद किया गया उस कमरे की लगातार जांच की जा रही है. पहले जिले के पुलिस पदाधिकारियों ने कमरे की जांच की. उसके बाद एसएफएल टीम के सदस्यों ने मंगलवार को तथा बुधवार को फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने कमरे की […]

मुंगेर : सेंटर प्वाइंट होटल के जिस कमरे में स्नेहा की संदेहास्पद अवस्था में शव बरामद किया गया उस कमरे की लगातार जांच की जा रही है. पहले जिले के पुलिस पदाधिकारियों ने कमरे की जांच की. उसके बाद एसएफएल टीम के सदस्यों ने मंगलवार को तथा बुधवार को फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने कमरे की जांच की. पटना से आयी फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट जयंत कुमार एवं फोटो विशेषज्ञ राजकुमार जायसवाल ने बुधवार को कमरे की जांच की.

उन्होंने दर्जनों स्थानों पर से फिंगर प्रिंट उठाये. साथ ही कई जगहों पर से की फोटोग्राफी भी किये गये. टीम के सदस्यों ने जांच में पाये गये नमूनों को इकट्ठा कर अपने साथ पटना ले गयी. विदित हो कि स्नेहा होटल के कमरा नंबर 101 में रहती थी. संदेहास्पद अवस्था में शव मिलने के बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

लोगों का कहना है कि अगर आत्महत्या ही थी तो यूडी केस पहले क्यों नहीं दर्ज करायी गयी. जब परिजन मुंगेर पहुंचे और आरोपप्रत्यारोप का दौड़ शुरू हुआ तो पुलिस अधीक्षक बुधवार को पत्रकारों को बुलाकर स्नेहा की मौत को आत्महत्या करार दिया. जबकि तीन दिनों तक मुंगेर पुलिस इस मामले में पूरी तरह चुप्पी साधे रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें