* पोल से गिरने से प्राइवेट विद्युतकर्मी की मौत
जमालपुर : प्राइवेट विद्युतकर्मी मनोरंजन कुमार पासवान उर्फ मन्नू की मौत पर मंगलवार को परिजनों ने जमकर बवाल काटा. उनके साथ विरोधी दल के नेताओं ने मुआवजे की मांग को लेकर जमालपुर–मुंगेर मुख्य सड़क मार्ग को शव के साथ घंटों जाम रखा. विद्युत कार्यालय में दिनभर ताले लटके रहे तथा विद्युत बिल भरने वाले उपभोक्ता धूप व ऊमस में परेशान रहे.
बिल काउंटर नहीं खुलने के कारण जहां विद्युत विभाग को राजस्व का घाटा हुआ वहीं सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, कैशियर समेत कोई भी कार्यालयकर्मी कार्यालय तक पहुंचने का हिम्मत नहीं जुटा पाये. मंगलवार के प्रात: नौ बजे परिजनों ने मृतक के शव को विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय जमालपुर के मुख्य द्वार पर रखकर प्रदर्शन किया. साढ़े दस बजे तक विभाग के किसी अधिकारी के नहीं पहुंचने पर लोगों ने शव को मुख्य सड़क पर रखकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया.
जमालपुर थानाध्यक्ष राजेश शरण तथा बीडीओ मनोज कुमार सिंह ने समझा बुझा कर लगभग बारह बजे जाम हटाया. परन्तु पुन: विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को घटना स्थल पर नहीं आने से नाराज लोगों ने 12:40 पर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. अंतत: डेढ़ बजे पुलिस की सुरक्षा में सहायक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता घटना स्थल पर पहुंचे.
मृतक के परिजनों का आरोप था कि मन्नू का कार्य के दौरान पोल पर से गिरने के कारण मौत हुई है. परन्तु विभाग के तरफ से इलाज के लिए कोई सहायता नहीं दी गयी. जबकि स्थानीय नागरिकों ने चंदा एकत्रित कर चौवन हजार रुपये से उसका इलाज कराया फिर भी उसके ब्रेन के ऑपरेशन के लिये लगभग पचास हजार रूपये की और जरूरत थी. जिसके अभाव में उसकी मौत हो गयी.
उधर सहायक अभियंता ने किसी प्रकार की मुआवजे से सीधे इनकार कर दिया. अंत में मृतक के भाई राजीव कुमार पासवान के आवेदन पर यूडी का मामला दर्ज किया गया. थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि मामले की जांच के क्रम में जिस भी अधिकारी को दोषी पाया जायेगा उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया जायेगा. उन्होंने बताया कि घटना स्थल धरहरा थाना क्षेत्र रहने के कारण मामले को वहीं स्थानांतरित कर दिया गया है.