21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल पंजी संधारण को लेकर कार्यशाला आयोजित

मुंगेर: बाल पंजी संधारण को लेकर शनिवार को उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी के सभागार में मुंगेर, मुफस्सिल, नगर एवं जमालपुर प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारियों, साधन सेवियों, संकुल समन्वयक का कार्यशाला आयोजित किया गया. जिसमें राज्य स्तरीय साधन सेवी नवनीत विमल ने बाल पंजी संधारण के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी. सभी सरकारी, प्राथमिक व मध्य विद्यालय […]

मुंगेर: बाल पंजी संधारण को लेकर शनिवार को उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी के सभागार में मुंगेर, मुफस्सिल, नगर एवं जमालपुर प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारियों, साधन सेवियों, संकुल समन्वयक का कार्यशाला आयोजित किया गया. जिसमें राज्य स्तरीय साधन सेवी नवनीत विमल ने बाल पंजी संधारण के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी.

सभी सरकारी, प्राथमिक व मध्य विद्यालय में बाल पंजी संधारण की व्यवस्था है. सात वर्षों 2014-20 तक के लिए तैयार इस पंजी को प्रत्येक वर्ष 30 सितंबर को अद्यतन किया जायेगा.

पंजी में विद्यालय के पोषक क्षेत्र के 0-14 आयु वर्ग के बच्चों का विरण जहां अंकित करना है. वहीं इस बाल पंजी के संधारण प्रक्रिया पर प्रधानाध्यापक, प्रभारी शिक्षक व विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक में विस्तृत चर्चा की जायेगी. प्रधानाध्यापक यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके पोषक क्षेत्र के कोई भी घर परिवार के 0-14 आयु वर्ग का बच्चे छूटे नहीं. पंजी के प्रत्येक पृष्ठ पर वीएसएस सदस्य का नाम एवं हस्ताक्षर और प्रधान शिक्षक का नाम व हस्ताक्षर अनिवार्य है. बैठक में प्रारंभिक एवं औपचारिक शिक्षा, अनौपचारिक व नवाचारी शिक्षा, विद्यालय शिक्षा समिति, नि:शक्तता व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के संभाग प्रभारी मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें