गरीबों के खाद्यान्न की हो रही कालाबाजारी फोटो संख्या :फोटो कैप्सन : प्रतिनिधि , मुंगेरसफियाबाद हसनगंज स्थित गणेश राइस मिल में गुरुवार को कालाबाजारी के लिए रखे गये 500 बोरा चावल जब्त किया गया. इन बोरों में 250 क्विंटल चावल थे, जो राष्ट्रीय खाद्य गारंटी सुरक्षा योजना का है. वैसे चावल के बोरे को हाथ से सिलाई कर प्रशासन को चकमा दिया जा रहा है. अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने संबंधित अधिकारी को राइस मिल संचालक व इससे संबंधित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है.प्राप्त समाचार के अनुसार सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि गणेश राइस मिल में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा गारंटी योजना के तहत गरीबों के बीच बांटे जाने वाले हजारों क्विंटल चावल कालाबाजारी के लिए रखा गया है. जिसे ट्रक से ढोया जा रहा है. एसडीओ ने सफियाबाद थाना पुलिस एवं सदर एमओ खुर्शीद आलम को वहां भेजा. गणेश राइस मिल में तो कोई नहीं मिला लेकिन पांच सौ बोरा चावल जरूर बरामद हुआ. बताया जाता है कि राइस मिल अभी चालू भी नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां से रोजना एक-दो बड़ा ट्रक पर चावल बाहर ले जाया जाता था. गुरुवार को भी एक ट्रक चावल छापेमारी से कुछ मिनट पहले ही यहां से निकला था. एसडीओ ने कहा कि मामले की विस्तृत रुप से जांच की जा रही है. जबकि राइस मिल के मालिक व इसमें शामिल लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दे दिया गया है.
कालाबाजारी के पांच सौ बोरा चावल जब्त, प्राथमिकी के आदेेश
गरीबों के खाद्यान्न की हो रही कालाबाजारी फोटो संख्या :फोटो कैप्सन : प्रतिनिधि , मुंगेरसफियाबाद हसनगंज स्थित गणेश राइस मिल में गुरुवार को कालाबाजारी के लिए रखे गये 500 बोरा चावल जब्त किया गया. इन बोरों में 250 क्विंटल चावल थे, जो राष्ट्रीय खाद्य गारंटी सुरक्षा योजना का है. वैसे चावल के बोरे को हाथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement