17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानवता हुई शर्मसार, नवजात को फेंका नोले में

फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : नाले में नवजात को देखने के लिए लगी भीड़ प्रतिनिधि , मुंगेरऋषि मुगदल की धरती, पीर नफा शाह का मुंगेर, दानवीर राजा कर्ण की राजधानी और योग नगरी के रूप में प्रसिद्ध मुंगेर में मानवता शर्मसार हो रही है. तभी तो ममता की छांव और मां की आंचल में […]

फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : नाले में नवजात को देखने के लिए लगी भीड़ प्रतिनिधि , मुंगेरऋषि मुगदल की धरती, पीर नफा शाह का मुंगेर, दानवीर राजा कर्ण की राजधानी और योग नगरी के रूप में प्रसिद्ध मुंगेर में मानवता शर्मसार हो रही है. तभी तो ममता की छांव और मां की आंचल में रहने वाले नवजात को नाले में बहाया जा रहा है. नाले में बहता बच्चा देख जितनी मुंह-उतनी ही बातें सुनने को मिल रही है. गुरुवार की सुबह शाहजुबैर रोड के बड़े नाले में कुछ लोगों की नजर एकाएक नाले में बहता हुआ एक नवजात पर पड़ा. कुछ दूर से पानी के बहाव के साथ नवजात बहता गया. पर नाले में गंदगी जमाव होने होने के कारण नवजात उस गंदगी में अटक गया. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में आस-पड़ोस के लोग जमा हो गये. किंतु किसी ने उस बच्चे को निकालने का प्रयास नहीं किया. सभी एक ही बात कह रहे थे कि बच्चा मरा हुआ है इसे निकाल कर क्या करेंगे. भीड़ में जीतने लोग उतनी ही बातें हो रही थी. लोगों का कहना था कि मरा हुआ बच्चा पैदा हुआ होगा इसलिए नाले में फेंक दिया होगा. तो कुछ लोगों का कहना था कि पाप छुपाने के लिए नाले में बच्चा को फेंक दिया गया है. पानी में अधिक देर रहने के कारण उसकी मौत हो गयी होगी. वहीं कुछ लोगों का कहना था कि मां-बाप व परिवार वाले कसाई होंगे जो बच्चे को नाले में में फेंक दिया होगा. उसे तो ऊपर वाला भी माफ नहीं करेगा. अगर बच्चा मरा ही था तो कम से कम दो गज जमीन में तो दफना देते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें