मुंगेर : गंगटा-जमुई मुख्य मार्ग के पूर्वी क्षेत्र से नक्सलियों का गुरिल्ला दस्ता बुधवार देर शाम भीमबांध के पश्चिमी क्षेत्र में प्रवेश करते देखा गया. यात्रियों ने दस्ता को पार करते देखा. इसकी सूचना गंगटा थाना पुलिस को दी गयी.
पुलिस मामले की सत्यता की जांच करने में जुटी है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं.
खड़गपुर-जमुई मार्ग पर वाहनों को रोका : बुधवार की देर शाम खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग में गंगटा की ओर से आधा किलोमीटर दूर एक कारबाइन धारी नक्सली ने गंगटा से जानेवाले वाहनों को रोक दिया और दूसरा कारबाइन धारी नक्सली ने जमुई की ओर से आनेवाले वाहनों को रोक दिया.
बताया जाता है कि जिस स्थल पर 10 मार्च 2014 को जमुई लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों ने सीआरपीएफ के दस्ते पर हमला किया था उसी स्थल से नक्सलियों के गुरिल्ला दस्ता को भीमबांध जंगल में प्रवेश कराया गया. इसी दरम्यान एक मोटर साइकिल सवार ने पूरी घटना को देखा और जंगल पार करने के बाद सीधे गंगटा थाना पहुंच कर इसकी जानकारी दी. इसके बाद थाना पुलिस में हलचल मच गयी.
क्षेत्र में लगातार चलाया जा रहा सर्च अभियान : नक्सलियों का जत्था बेलहर-झाझा की ओर से बिहवे, खोटा टिकुल होते हुए सड़क पार कर भीमबांध के क्षेत्र में प्रवेश कर गया. आशंका व्यक्त की जा रही है कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए भीमबांध क्षेत्र में प्रवेश किया है.
विदित हो कि भीमबांध क्षेत्र में सीआरपीएफ कैंप स्थापित है. क्षेत्र में लगातार सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है. पुलिस ने कई बंकर को ध्वस्त किया और सामग्री भी बरामद किया. इस कारण इस क्षेत्र में नक्सली की कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई. आशंका जतायी जा रही है कि अब नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की रणनीति बना रहे हैं.
हो चुकी हैं बड़ी घटनाएं : नक्सली इस क्षेत्र में पहले भी बड़ी वारदात को अंजाम देने में सफल हो चुके हैं. 10 मार्च 2014 को जमुई लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों ने सीआरपीएफ के दस्ते पर हमला किया था. इसमें सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट सहित तीन लोगों की मौत हो गयी थी. 2008 में भीमबांध के टूरिस्ट कॉमप्लेक्स को उड़ा दिया था. 05 जनवरी 2005 को तत्कालीन मुंगेर एसपी केसी सुरेंद्र बाबू की भी नक्सलियों ने हत्या कर दी थी.
नक्सली के प्रवेश करने की सूचना की जांच की जा रही है. पुलिस पुरी तरह चौकस व सतर्क है.
वरुण कुमार सिन्हा
एसपी, मुंगेर