फोटो संख्या : 14 फोटो कैप्सन : प्रशिक्षण में उपस्थित सेविकाएं प्रतिनिधि , जमालपुर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जमालपुर के कार्यालय में मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. आगामी 20 दिसंबर को केंद्रों के सामाजिक अंकेक्षण को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था. सेविकाओं को केयर इंडिया के ट्रेनर रंजीत कुमार ने प्रशिक्षण दिया. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों का सामाजिक अंकेक्षण वर्ष में दो बार 20 दिसंबर और 20 जून को किया जाना निर्धारित है. सामाजिक अंकेक्षण में सूनीसेफ, बी टास्ट एवं केयर इंडिया के प्रतिनिधियों को बाल परियोजना से जुड़े अधिकारियों के अतिरिक्त सहयोग करना है. केंद्र द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी सामाजिक अंकेक्षण में सेविकाओं द्वारा अपने लाभुक क्षेत्र के निवासियों को देना होता है. साथ ही केंद्र संचालन के दौरान आने वाली परेशानी को भी वह वहां बताती है. अंकेक्षण के दौरान माइक्रो प्लान के अनुसार प्रत्येक केंद्र पर परियोजना से जुड़े अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य मानी गयी है. मौके पर सीडीपीओ पद्मजा जयश्री, महिला पर्यवेक्षिका कुक्कु कुमारी, प्रिया आनंद, नूतन, गौरी रानी, पिंकी कुमारी व रीता सहाय सहित दर्जनों सेविकाएं मौजूद थे.
सेविकाओं को मिला सामाजिक अंकेक्षण का प्रशिक्षण
फोटो संख्या : 14 फोटो कैप्सन : प्रशिक्षण में उपस्थित सेविकाएं प्रतिनिधि , जमालपुर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जमालपुर के कार्यालय में मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. आगामी 20 दिसंबर को केंद्रों के सामाजिक अंकेक्षण को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था. सेविकाओं को केयर इंडिया के ट्रेनर रंजीत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement