फोटो संख्या : 28 फोटो कैप्सन : बरियाकोल सुरंग जमालपुर प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर-भागलपुर रेलखंड के बरियाकोल सुरंग के निकट 30 नवंबर 2013 को माओवादियों द्वारा हमला कर तीन सुरक्षाकर्मियांे को मौत का घाट उतार दिया गया था. वहीं उनके कब्जे से पांच अत्याधुनिक हथियार लूट लिये गये थे. जिनमें एक कारबाइन, तीन इनसास राइफल और एक एके 47 राइफल शामिल है. पूरे एक वर्ष बीतने के बाद अबतक इस मामले में महज एक व्यक्ति के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल किया गया है. एक वर्ष पहले इस सुरंग के निकट 40-45 उग्रवादियों द्वारा 13236 डाउन साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस पर हमला किया गया था. जिसमें सुरक्षाकर्मी अशोक कुमार, उदय कुमार व भोला कुमार ठाकुर शहीद हो गये थे. जबकि जीआरपी के विनय कुमार सिंह व इम्तियाज अली तथा आरपीएफ के विनोद कुमार मीना माओवादियों के हमले में बुरी तरह घायल हो गये थे. हमला को लेकर रेल थाना जमालपुर में कांड संख्या 37/13 दर्ज किया गया था और इस कांड के अनुसंधानकर्ता किऊल के रेल डीएसपी अरुण कुमार दूबे को बनाया गया था. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर रेल पुलिस द्वारा लगातार अनुसंधान जारी है और पीएलजीए के हमलावर दल की शिनाख्त कर ली गयी है. जिस व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है उसका पहचान भी घटना में घायल सिपाही द्वारा कर लिया गया है. जल्द ही रेल पुलिस अन्य माओवादियों के विरुद्ध कार्रवाई पूरी कर लेगी. उल्लेखनीय है कि इस कांड में बांका जिले के बेलहर थाना अंतर्गत बरघसवा मुहल्ला निवासी स्व. रघुनाथ पोल के पुत्र राजेश कोल उर्फ राकेश कोल को गिरफ्तार किया जा चुका है.
BREAKING NEWS
जवानों के शहीद होने का एक वर्ष हुआ पूरा, एक के विरुद्ध चार्जशीट
फोटो संख्या : 28 फोटो कैप्सन : बरियाकोल सुरंग जमालपुर प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर-भागलपुर रेलखंड के बरियाकोल सुरंग के निकट 30 नवंबर 2013 को माओवादियों द्वारा हमला कर तीन सुरक्षाकर्मियांे को मौत का घाट उतार दिया गया था. वहीं उनके कब्जे से पांच अत्याधुनिक हथियार लूट लिये गये थे. जिनमें एक कारबाइन, तीन इनसास राइफल और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement