हवेली खड़गपुर : जमुई लोकसभा क्षेत्र के सांसद चिराग पासवान शनिवार को एक दिवसीय दौरा पर हवेली खड़गपुर पहुंचे. राजग कार्यकर्ताओं ने भलुआकोल स्थित अमर शहीद डॉ ब्रह्मदेव शास्त्री सेवा संस्थान शास्त्रीनगर में उनका गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. शास्त्रीनगर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सांसद चिराग पासवान ने कहा कि जिस प्रकार केंद्र में राजग गठबंधन की सरकार बनी है उसी प्रकार बिहार में भी राजग गठबंधन की सरकार बनेगी.
क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन के कार्यकर्ताओं के बल पर हम पूर्ण बहुमत के साथ जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि खड़गपुर क्षेत्र के विकास से जुड़ी तमाम कल्याणकारी योजनाओं को पुरा करना हमारी प्राथमिकता है. सिंचाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ताकि किसानों का एक इंच भूमि भी सिंचाई के अभाव में वंचित नहीं रहे.
उन्होंने कहा कि नक्सल एक बड़ी समस्या बन चुकी है. सरकार इस समस्या का समाधान बातचीत से संभव करना चाहती है. एंटी सोशल गतिविधि अगर वे नहीं छोड़ते है तो सरकार दूसरे स्तर से उनका समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जनता के तापमान की जांच करने निकले है.
चुनाव में उनका खाता भी नहीं खुलेगा. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय, लोजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह, जिप सदस्य मीना देवी, रजनी झा, राजीव सिंह, मुखिया रंजन बिंद, मिथलेश सिंह, शंभु केसरी, भास्कर सिंह, अनिल सिंह, पंकज चौरसिया, रवींद्र पासवान, सहित अन्य मौजूद थे.