प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर-भागलपुर रेलखंड के बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए रेल पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. रेल पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बरियारपुर रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर अधिक पुलिस बल के रुकने की व्यवस्था नहीं है. कुछ निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके कारण एक साथ एक दर्जन से अधिक अधिकारी व बल वहां नहीं रुक सकते. इसके साथ ही स्टेशन पर पानी का घोर अभाव है. हालांकि संवेदक द्वारा भरोसा दिलाया गया है कि एक पखवारे में जगह उपलब्ध करा दिया जायेगा. फिलहाल वहां 10/2 पुलिस फोर्स का पदस्थापना कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि बरियारपुर रेल पुलिस के लिए कुख्यात रहा है. यहां के लगभग 13 व्यक्ति फरार हैं जबकि नौ वांछित हैं. इन लोगों की त्वरित गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दे दिया गया है. पहले चरण में इनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की गयी है जबकि इस क्षेत्र से गुजरने वाले रेल यात्रियों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए रेल पुलिस ने रणनीति तैयार कर ली है. अपराध पर हर हाल में नियंत्रण होगा. उन्होंने बताया कि रेल पुलिस को स्थानीय निवासियों की मदद नहीं मिल पा रही है. उनके साथ मुख्यालय रेल पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह, इंस्पेक्टर प्रमोद कांत, थानाध्यक्ष कृपा सागर मुख्य रूप से शामिल थे.
BREAKING NEWS
.अपराध पर लगाम लगाने के लिए रेल पुलिस तैनात
प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर-भागलपुर रेलखंड के बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए रेल पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. रेल पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बरियारपुर रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर अधिक पुलिस बल के रुकने की व्यवस्था नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement