प्रतिनिधि, मुंगेर जनजागरण एवं समाज कल्याण समिति जागरण धाम जंगली काली स्थान में समाजसेवियों की बैठक मंगलवार को हुई. उसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रधानाचार्य अच्युतानंद सिंह ने की. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया और वस्त्र दान महायज्ञ के लिए संचालन समिति का गठन किया गया. बैठक में सर्वप्रथम नौ दिवसीय गोपाष्टमी महोत्सव समापन समारोह पर चर्चा हुई.
संगठन के महासचिव डॉ कपिलदेव यादव ने बताया कि समापन समारोह पर कई प्रस्ताव लिये गये थे. प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत आगामी 29 नवंबर को पूरबसराय स्थित गौशाला में सफाई कार्यक्रम चलाया जायेगा. यह कार्यक्रम गोपाल मंडल एवं रघुवीर मंडल के नेतृत्व में किया जायेगा. उन्होंने कहा कि समाज के असहाय गरीबों को राहत देने के उद्देश्य से पिछले पांच वर्षों से वस्त्र दान महायज्ञ कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
इस वर्ष भी दिसंबर 2014 से जनवरी 2015 तक वस्त्र दान महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए एक संचालन समिति का गठन किया गया है. ये हैं संचालन समिति के सदस्य वस्त्र दान महायज्ञ संचालन समिति का गठन किया गया. जिसका संयोजक डॉ कपिलदेव यादव बनाये गये. इनके अलावा समिति में शोभा अग्रवाल, डॉ अनिरुद्ध प्रसाद, निर्मल जैन, शिवनंदन पोद्दार, गोपाल कृष्ण, डॉ सूर्य नारायण प्रसाद यादव, प्रो. ओमप्रकाश सहाय, गुरुदयाल त्रिविक्रम, शांति देवी, इंदिरा देवी, सुनीता देवी, रुपम कुमारी, अजय कुमार यादव, शिवनंदन सलिल, अच्युतानंद सिंह, मो. कमाल, देवानंद कुमार यादव सहित अन्य शामिल हैं.