21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असरगंज प्रखंड के गांवों में लगेगा पशु चिकित्सा मेला : कुलपति

फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : संबोधित करते कुलपति प्रतिनिधि , असरगंज असरगंज प्रखंड के सभी गांवों में पशु चिकित्सा मेला का आयोजन किया जायेगा. जिसके माध्यम से लोगों को पशुपालन के नये तकनीक की जानकारी के साथ ही पशुओं को स्वस्थ रखने की विधि बतायी जायेगी. ये बातें बिहार विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति डॉ […]

फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : संबोधित करते कुलपति प्रतिनिधि , असरगंज असरगंज प्रखंड के सभी गांवों में पशु चिकित्सा मेला का आयोजन किया जायेगा. जिसके माध्यम से लोगों को पशुपालन के नये तकनीक की जानकारी के साथ ही पशुओं को स्वस्थ रखने की विधि बतायी जायेगी. ये बातें बिहार विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी ने शनिवार को प्रखंड के सजुआ गांव में आयोजित किसान चौपाल को संबोधित करते हुए कही. मौके पर स्थानीय विधायक नीता चौधरी एवं कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ गोपाल राम शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे. कुलपति ने कहा कि भारत विश्व में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ रहा है और पशुपालन के माध्यम से हमारे किसान उन्नत हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कृषि के साथ ही किसान अवश्य ही पशुपालन करें ताकि उन्हें कई स्तर पर मदद मिलेगी. खेती व पशुपालन एक दूसरे का पूरक है. विधायक नीता चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के विकास में मैंने कई कड़ी को जोड़ा है. सजुआ गांव में जलमीनार बनाकर लोगों के पेयजल समस्या का समाधान किया जायेगा. मौके पर कृषि वैज्ञानिक डॉ जीआर शर्मा ने किसानों को पशपुालन के संदर्भ में विशेष जानकारी दी. मौके पर डॉ मुकेश कुमार, प्रो. रीता लाल, मुखिया गणपत यादव, पैक्स अध्यक्ष जयकिशोर यादव, जिला महासचिव गणित पंजियारा, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ से संजय कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें