मुंगेर : शहीद स्मारक के सभागार में शुक्रवार को अखिल भारतीय नौजवान संघ शाखा मुंगेर का 20 वां जिला सम्मेलन धूमधाम से मनाया गया. उसकी अध्यक्षता विजय कुमार मंडल एवं रामवरण मंडल ने संयुक्त रुप से की. संगठन के राज्य परिषद उपाध्यक्ष प्रभात कुमार पांडेय ने सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया.
प्रभात कुमार पांडेय ने कहा कि देश में युवाओं की आबादी 67 प्रतिशत है. जो बेकारी का दंश झेल रहा है. हमारे देश के नौजवानों को एनडीए सरकार ने फूसलाकर उनके वोट को लुटने का काम किया है. उन्होंने नौजवानों से कहा कि वे भगत सिंह के विरासत को आगे बढ़ाये, उनके सपनों का भारत बनाये तभी समता मूलक समाज की स्थापना हो सकेगी.
भाकपा के जिला सचिव दिलीप कुमार ने नौजवानों से अपील किया कि देश की सांप्रदायिकता और धर्मवाद को बढ़ावा देने वाली केंद्र सरकार और जातिवाद को बढ़ावा देने वाली बिहार सरकार के खिलाफ सशक्त आंदोलन चलाये. ये तभी संभव होगा जब आप नौजवान भगत सिंह के विचारों से लैस होंगे.
मौके पर एक 17 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया. जिसमें शैलेंद्र कुमार, ईश्वर मंडल, सुनील कुमार गांधी, राम शखा पासवान, शेखर कुमार, इंदु देवी, किरण देवी, प्रदीप कुमार व अन्य शामिल है. विजय मंडल ने कहा कि आगामी 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक मधुबनी में राज्य सम्मेलन आयोजित की जायेगी. जिसमें मुंगेर से भाग लेने वाले प्रतिनिधि का चयन किया गया. जिला सम्मेलन में काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.