23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केबिन के ओवर होलिंग से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित

फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : परेशान यात्री प्रतिनिधि , जमालपुर मॉडल रेलवे स्टेशन जमालपुर जंकशन के पूर्वी केबिन में तकनीकी कार्य आरंभ होने के कारण रविवार को विभिन्न ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहा. इस बीच कई ट्रेन समीप के अलग-अलग स्टेशनों पर रोके रखी गयी. जिससे रेल यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना […]

फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : परेशान यात्री प्रतिनिधि , जमालपुर मॉडल रेलवे स्टेशन जमालपुर जंकशन के पूर्वी केबिन में तकनीकी कार्य आरंभ होने के कारण रविवार को विभिन्न ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहा. इस बीच कई ट्रेन समीप के अलग-अलग स्टेशनों पर रोके रखी गयी. जिससे रेल यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्राप्त समाचार के अनुसार पूर्वी केबिन में ओवर होलिंग का कार्य आरंभ होने के कारण वहां का सारा प्वाइंट खोल दिया गया था. इसको लेकर अपराह्न 1 बजे से दोपहर 2 बजे तक का ब्लॉक लिया गया था. परंतु 3 बजे तक रेलवे लाइन को ट्रेनों की आवाजाही लायक नहीं बनाया जा सका. इसके कारण भागलपुर-मुजफ्फरपुर डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा साहेबगंज-जमालपुर सवारी गाड़ी रतनपुर रेलवे स्टेशन में, आनंद बिहार-भागलपुर डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस दशरथपुर में रोके रखा गया. वहीं 53408 डाउन जमालपुर-रामपुरहाट सवारी गाड़ी अपने निर्धारित समय 13:05 से दो घंटे विलंब से गंतव्य के लिए रवाना हुई. इस बीच विभिन्न ट्रेनों के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर रुके रहने के कारण ट्रेनों के संबंध में जानकारी लेने वाले रेल यात्रियों की पूछताछ कार्यालय पर भीड़ बनी रही. इस संबंध में सहायक स्टेशन प्रबंधक यशवंत सिंह ने बताया कि प्रत्येक तीन वर्ष में केबिन के नियमित ओवर होलिंग कार्य का प्रावधान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें