21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताइक्वांडो कलर बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता आयोजित

प्रतिनिधि , मुंगेर मुंगेर जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को इंडोर स्टेडियम में ताइक्वांडो कलर बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें खिलाडि़यों को उसके प्रतिभा के आधार पर ग्रेडिंग कर व्हाईट, येलो, ग्रीन, ग्रीन वन, ब्लू एवं ब्लेक बेल्ट का वितरण किया गया. संघ के सचिव अमर कुमार सिंह ने कहा […]

प्रतिनिधि , मुंगेर मुंगेर जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को इंडोर स्टेडियम में ताइक्वांडो कलर बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें खिलाडि़यों को उसके प्रतिभा के आधार पर ग्रेडिंग कर व्हाईट, येलो, ग्रीन, ग्रीन वन, ब्लू एवं ब्लेक बेल्ट का वितरण किया गया. संघ के सचिव अमर कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता में मुंगेर नेट्रोडेम स्कूल, निपेंद्र पासवान क्लब राजेंद्र उद्यान, मुंगेर ताइक्वांडो क्लब एवं सेंट्रल इंस्टीच्यूट जमालपुर के खिलाडि़यों ने भाग लिया. इन्हें मिला व्हाईट से येलो बेल्ट रीमा गुप्ता, अभिनव राज, सिमोना आलोक, सगुन श्रेजल, रिया स्नेही, प्रतिभा रस्तोगी, अक्षत वर्णवाल, रिंकू कुमार, यस्शवनी निधि, उजमा, तुसिता तान्या, आर्याश्री, आशिर्या, मिमांसा राय, श्रृति कुमारी, साक्षी, मैथली मान्या सिंह को व्हाईट से येलो बेल्ट दिया गया. इन्हें मिला येलो से ग्रीन बेल्टइस श्रेणी में कोमल कुमारी एवं मो. अरवाज को बेल्ट दिया गया. इन्हें मिला ग्रीन से ग्रीन वन बेल्ट अन्नया कुमारी, शुभम सिंह, अदिति कुमारी, अरुणधति राय, स्नेही साहा, सिमरण स्नेही, को ग्रीन से ग्रीन वन बेल्ट दिया गया. इन्हें मिला ग्रीन वन से ब्लू बेल्ट दिव्य एवं शिशोदिया को इस श्रेणी में बेल्ट दिया गया. इन्हें मिला ब्लू से ब्लू वन बेल्ट इस श्रेणी में पंखुड़ी, अंकिता कुमारी, रिया प्रकाश, सवर्णिम गर्ग, प्रतिक्षा को बेल्ट प्रदान किया गया. इन्हें मिला ब्लू से रेड बेल्ट पारस कुमार, सुमित कुमार, विष्णु कुमार, अनुराग कुमार को ब्लू से रेड बेल्ट दिया गया. ये थे मौजूद मौके पर ग्रेडिंग प्रतियोगिता संघ के अध्यक्ष सुजीत कुमार, सचिव अमर कुमार सिंह, धीरज कुमार पासवान, निखिल कुमार, निपेंद्र कुमार पासवान, सन्नी कुमार, अमृत कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें