फोटो संख्या : 19-21 फोटो कैप्सन : घायल प्रतिनिधि, धरहरा प्रेम विवाह से उपजे विवाद में गुरुवार को ओड़ाबागीचा गांव में दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट व गोलीबारी हुई. इसमें पांच लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा लाया गया. जहां से चिकित्सक ने चार लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे थाना पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया. एएसपी संजय कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. बताया जाता है कि ओड़ाबागीचा निवासी जयशंकर यादव की पुत्री ने एक माह पूर्व कपिलदेव यादव के पुत्र से प्रेम विवाह कर लिया. इस कारण दोनों पक्ष में तनाव उत्पन्न हो गया था. गुरुवार को दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये और जम पर लाठी व ईंट पत्थर चली. कई चक्र गोलियां भी चली. जिसमें एक पक्ष से रजनीश कुमार, मनीष कुमार, कपिलदेव यादव घायल हो गये. जबकि दूसरे पक्ष से संटुस यादव एवं जय शंकर यादव घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया. रजनीश, मनीष, कपिलदेव एवं संटुस की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. संभावना जतायी जा रही है कि रजनीश व मनीष गोली लगने से घायल हुआ है. थानाध्यक्ष अविनाश चंद्र ने बताया कि मनीष कुमार को बाह में गोली लगी है. जबकि दूसरे लोग मारपीट में घायल हुए हैं. पुलिस ने पांचों को हिरासत में लेकर इलाज करा रही है. घटनास्थल पर पहंुचे एएसपी संजय कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर सभी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
प्रेम विवाह में उपजे विवाद में मारपीट व गोलीबारी, चार घायल
फोटो संख्या : 19-21 फोटो कैप्सन : घायल प्रतिनिधि, धरहरा प्रेम विवाह से उपजे विवाद में गुरुवार को ओड़ाबागीचा गांव में दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट व गोलीबारी हुई. इसमें पांच लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा लाया गया. जहां से चिकित्सक ने चार लोगों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement