17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानाचार्यों को दायित्व एवं कर्तव्य का कराया गया बोध

प्रतिनिधि, मुंगेर सरस्वती शिशु मंदिर सादीपुर में बुधवार को प्रधानाचायार्ें की बैठक आयोजित की गयी. उसका नेतृत्व उत्तर-पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री कमल किशोर सिन्हा एवं विद्या भारती सह शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के प्रदेश सचिव प्रेमनाथ पांडेय ने संयुक्त रुप से की. सर्वप्रथम भारती शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव डॉ रामाकांत राय के आकस्मिक […]

प्रतिनिधि, मुंगेर सरस्वती शिशु मंदिर सादीपुर में बुधवार को प्रधानाचायार्ें की बैठक आयोजित की गयी. उसका नेतृत्व उत्तर-पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री कमल किशोर सिन्हा एवं विद्या भारती सह शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के प्रदेश सचिव प्रेमनाथ पांडेय ने संयुक्त रुप से की. सर्वप्रथम भारती शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव डॉ रामाकांत राय के आकस्मिक निधन पर उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. बैठक में मुंगेर-जमालपुर के 30 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया. जिन्हें उनके कर्तव्य व दायित्व का बोध कराया गया. प्रेमनाथ पांडेय ने कहा कि अन्य विषयों के साथ ही नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा के तहत छात्र-छात्राओं का उचित मार्ग दर्शन आवश्यक है. बरगद में ब्रह्मा, पीपल में विष्णु, बेल में महेश, नीम में इंद्र, आंवला में वृहस्पति भगवान का वास होता है अर्थात विश्व के लिए पर्यावरण के दृष्टि से इनका संरक्षण आवश्यक है. उन्होंने कहा कि विद्या भारती ने 22 विषयों को तय किया है. जिसे अपने आप में उतारते हुए बच्चों में भी उतारने की बात कहीं. विद्युत परिषद का गठन एवं इसके क्रिया कलाप को शिशु मंदिरों एवं विद्या मंदिरों में गतिशील करने की बात कही. मौके पर विभाग प्रमुख मथुरा नाथ पांडेय, प्रधानाचार्य नवीन कुमार मिश्र, अमरेश कुमार, कीर्ति रश्मि, जयंत कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें