फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : मंचन करते कलाकार प्रतिनिधि, जमालपुर भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री की जयंती मंगलवार को शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय रामपुर के तत्वावधान में वलीपुर मध्य विद्यालय में अक्षर मेला का आयोजन किया गया. उदघाटन वार्ड पार्षद मनोज कुमार पासवान ने दीप प्रज्वलित कर किया. अध्यक्षता वरीय शिक्षिका वीणा कुमारी ने की. संचालन संकुल समन्वयक नीलम कुमारी ने किया. समेकित बाल विकास परियोजना की नाट्य मंडली द्वारा गीत, संगीत व नाटक के माध्यम से कुपोषण व साक्षरता का संदेश दिया गया. महादलित, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग की नवसाक्षर महिलाओं का उत्साह वर्द्धन करने के लिए अक्षर मेला का आयोजन किया गया था. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका प्रिया आनंद उपस्थित थी. वहीं वार्ड संख्या 24 व 25 में परियोजना के कलाकारों द्वारा नाटक का मंचन किया गया. केंद्र संख्या 148 व 145 में आयोजित कार्यक्रम के नाट्य निर्देशक सह सूत्रधार नवीन कुमार ने अपने अभिनय से नाटक की शुरुआत की. सत्यम शिवम सुंदरम् व वरदे वीणा वादिनी की प्रस्तुति राम स्वारथ राय ने की. समवेत स्वर से सांगठिनक गीत ” मांझी रे नाव बढ़ा ले साथी रे नाव बढ़ा ले ” गाया गया. नाटक में संदेश दिया गया कि मां का पहला पीला गाढ़ा दूध बच्चे के जन्म के एक घंटे के भीतर अवश्य पिलाया जाना चाहिए. कलाकार मीनाक्षी, सुंदरी प्रभा, शालिनी शर्मा, एलिसा विश्वकर्मा, अभिनंद, राजेश कुमार की प्रस्तुति पर नाल वादक अशोक साह एवं गोविंद ने चार चांद लगा दिया. मौके पर अक्षर आंचल से जुड़ी दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी.
BREAKING NEWS
जयंती पर नुक्कड़ नाटक का मंचन
फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : मंचन करते कलाकार प्रतिनिधि, जमालपुर भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री की जयंती मंगलवार को शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय रामपुर के तत्वावधान में वलीपुर मध्य विद्यालय में अक्षर मेला का आयोजन किया गया. उदघाटन वार्ड पार्षद मनोज कुमार पासवान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement