फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : काउंटर पर पसरा सन्नाटा प्रतिनिधि , जमालपुर बिहार आइटी सेवा संघ के आह्वान पर आइटी कर्मियों के दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के कारण प्रखंड कार्यालय जमालपुर स्थित आरटीपीएस काउंटर पर जहां सन्नाटा पसरा रहा. वहीं प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आरटीपीएस सेवा के लिए पहुंचे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इनमें छात्रों व महिलाओं की संख्या अधिक थी. आरटीपीएस जमालपुर में चार कर्मी है जो नियमितिकरण व वेतनमान की मांग को लेकर संघ के आह्वान पर हड़ताल में शामिल थे. इसके कारण जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्रों, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत विभिन्न पेंशनों, म्यूटेशन एवं एलपीसी के लिए आवेदन लेकर पहुंचे लोगों को वैरन वापस हो जाना पड़ा. सबसे अधिक परेशानी तत्काल सेवा लेने वालों को हुई. जिन्हें दो दिनों के भीतर प्रमाण पत्रों के साथ इंटरव्यू देने प्रदेश से बाहर जाना था. सिंघिया के राजीव कुमार, इटहरी के अनुराग, रामनगर के पुरुषोत्तम एवं दौलतपुर के अनिल कुमार सहित अनेक महिलाएं एवं अनेक नवव्याहतों ने बताया कि आरटीपीएस काउंटर पर हड़ताल के संबंध में कोई सूचना चिपकायी नहीं गयी है. उन्होंने कहा कि हड़ताल की सूचना को सार्वजनिक किया जाना था. हालांकि जिले में संपन्न हो रहे पैक्स चुनाव में शामिल होने के कारण प्रखंड कार्यालय में बीडीओ व सीओ भी नहीं थे.
BREAKING NEWS
आइटीकर्मियों के हड़ताल से कार्यालय में कामकाज बाधित
फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : काउंटर पर पसरा सन्नाटा प्रतिनिधि , जमालपुर बिहार आइटी सेवा संघ के आह्वान पर आइटी कर्मियों के दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के कारण प्रखंड कार्यालय जमालपुर स्थित आरटीपीएस काउंटर पर जहां सन्नाटा पसरा रहा. वहीं प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आरटीपीएस सेवा के लिए पहुंचे लोगों को भारी परेशानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement