17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजल मूल्य घटने से यात्री किराया भी हो कम

प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुरभाजपा नगर कमेटी के सदस्यों ने यात्रा किराये की बढ़ोतरी के संबंध में जिलाधिकारी को आवेदन सौंपा है. जिसमें बताया गया है कि डीजल की कीमत कम हुई है और यात्री किराया को कम किया जाय. पूर्व में डीजल के दाम दो रुपये वृद्धि की गयी तो यात्री किराया भी बढ़ाया गया. […]

प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुरभाजपा नगर कमेटी के सदस्यों ने यात्रा किराये की बढ़ोतरी के संबंध में जिलाधिकारी को आवेदन सौंपा है. जिसमें बताया गया है कि डीजल की कीमत कम हुई है और यात्री किराया को कम किया जाय. पूर्व में डीजल के दाम दो रुपये वृद्धि की गयी तो यात्री किराया भी बढ़ाया गया. इधर डीजल मूल्य में सात रुपये प्रति लीटर की कमी हुई है इसे ध्यान में रखते हुए किराया भाड़ा में कमी किया जाय. जबकि खड़गपुर-बरियारपुर का यात्री किराया 25 रुपया, खड़गपुर-मुंगेर का किराया 45 रुपया, खड़गपुर-तारापुर यात्री किराया 20 रुपया है. बावजूद वाहन पर यात्रियों को भेड़-बकरियों की तरह लाद कर ढ़ोया जाता है. सड़क की हालत भी दयनीय है. उसके बाद भी वाहन मालिक वाहन के छतों पर यात्रियों को बैठाते हैं. जिसके कारण आये दिन वाहन दुर्घटना के शिकार होते हैं और लोगों की जानें चली जाती है. इस संदर्भ में नगर अध्यक्ष शंभु केसरी, शिव प्रकाश, अनिल साह, प्रदीप मंडल, अशोक कुमार केसरी, रजनीश झा, निरंजन मिश्रा, नरेश मोहन प्रसाद, ओमप्रकाश ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि यात्रियों के हित को ध्यान में रखते हुए वाहन मालिकों पर कार्रवाई की जाय और निर्धारित सीट के अनुसार ही यात्रियों को बैठाया जाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें