* गोली के साथ एक गिरफ्तार
मुंगेर : कासिम बाजार थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान शनिवार की देर रात मकससपुर काली स्थान के समीप नरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा को चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद मुहल्लेवासियों ने सड़क जाम कर पुलिस का विरोध किया. प्राप्त समाचार के अनुसार नरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा साइकिल से अपने घर मकससपुर जा रहा था.
उसी दौरान गश्ती दल ने उसे रोका. जब तलाशी ली तो उसके पैंट के पैकेट से चार जिंदा कारतूस बरामद किया. पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाना ले आयी और पूछताछ के क्रम में मारपीट भी की. जिससे वह बेहोश हो गया. पुलिस अभिरक्षा में उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया. जहां से उसे चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.
इधर उसकी गिरफ्तारी के विरोध में मुहल्लेवासियों ने थाना पहुंच कर हो-हंगामा किया. बाद में मकससपुर काली स्थान तीन बटिया पर बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया. आक्रोशितों ने सड़क पर टायर जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. जाम की सूचना पर कासिम बाजार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया.
इधर गिरफ्तार नरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उसे पुलिस फंसा रही है और उसके साथ मारपीट भी की. जिससे वह बेहोश हो गया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि नरेंद्र कुशवाहा हथियार का कारोबार करता है और वह शनिवार की रात्रि हथियार व कारतूस डिलेवरी करने जा रहा है. पुलिस ने उसे मकससपुर काली स्थान के समीप रोका और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ.