मुंगेर : नया रामनगर थानाक्षेत्र के इंगलिश पाटम गांव में बुधवार की देर शाम एक 12 वर्षीय बालक भूसी कुमार की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. घटना उस समय हुई जब बालक इंगलिश पाटम गांव से एक श्रद्ध का भोज खाकर वापस घर लौट रहा था. प्राप्त समाचार के अनुसार लौहचा पाटम निवासी लुखो मंडल का 12 वर्षीय पुत्र भूसी कुमार पड़ोस के गांव इंगलीश पाटम में दरबारी मंडल के यहां श्रद्ध का भोज खाने गया था.
जब वह भोज खाने के बाद वापस घर आ रहा था तो रास्ते में अपराधियों ने गला दबा कर उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. घटना की सूचना मिलते ही नया रामनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. इधर इस घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है.
* इंगलिश पाटम गांव की घटना