जमालपुर में ट्रेन डिस्टर्बेंस का काउंट डाउन शुरू

जमालपुर : पूर्व रेलवे के मालदा रेल मंडल का सबसे पहला सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग (सीआरआरआई) सिस्टम मॉडल रेलवे स्टेशन जमालपुर में लगभग एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि से बनाया जा रहा है. इस सिस्टम के लागू हो जाने से ट्रेनों का परिचालन सुगम हो जायेगा तथा लीवर सिस्टम से किए जा रहे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 21, 2018 4:11 AM

जमालपुर : पूर्व रेलवे के मालदा रेल मंडल का सबसे पहला सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग (सीआरआरआई) सिस्टम मॉडल रेलवे स्टेशन जमालपुर में लगभग एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि से बनाया जा रहा है. इस सिस्टम के लागू हो जाने से ट्रेनों का परिचालन सुगम हो जायेगा तथा लीवर सिस्टम से किए जा रहे मैनुअल कार्य पद्धति के बदले कंप्यूटराइज्ड शैली में रेलवे ट्रैक और सिग्नलिंग सिस्टम कार्य करने लगेगा.

इस सिस्टम को फाइनल टच देने के क्रम में 31 दिनों तक भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर दर्जनों ट्रेनों का परिचालन या तो बंद कर दिया जायेगा या ट्रेनों के रूट बदल दिए जाएंगे या फिर कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया जायेगा. जिसका काउंट डाउन आरंभ हो चुका है और मात्र 72 घंटे बाद 24 जून से 25 जुलाई तक इस रूट से चलने वाली कई पैसेंजर डेमू एवं एक्सप्रेस या मेल ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने वाला है.

72 घंटे बाद ट्रेन परिचालन पर पड़ेगा प्रभाव
सीआरआरआई कार्य को लेकर 24 जून से 25 जुलाई तक मालदा रेल मंडल के साहिबगंज लूप लाइन स्थित भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड से चलने वाली दर्जनों ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित होगा. मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 24 जून से 30 दिनों का अंतिम चरण पूरा किया जायेगा.
क्योंकि 27 जुलाई से आरंभ होने वाले श्रावणी मेला को लेकर यहां सीआरआरआई सिस्टम को चालू करने का फरमान जारी हो चुका है. इस क्रम में 23 से 25 जुलाई तक 48 घंटे का मेगा ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. जिसके अंतर्गत 525 से रूट टेस्टिंग खोल दिए जाएंगे और अप तथा डाउन रूट कि लगभग सभी ट्रेनों का परिचालन जमालपुर होकर संभव नहीं हो पायेगा.

Next Article

Exit mobile version