बिजली की मांग को लेकर मतदाताओं में आक्रोश
सुनील चतुर्वेदी
संग्रामपुर : संग्रामपुर प्रखंड के सभी 56 बूथों पर गुरुवार को जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. वहीं प्रखंड के बढ़ौनिया पंचायत के मालचक गांव के निवासियों ने बिजली व सड़क की मांग को लेकर तीन घंटे तक मतदान का बहिष्कार किया. बाद में बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा आदर्श आचार संहिता के हटने के तुरंत बाद समस्या के समाधान के आश्वासन के बाद ही वहां 10:21 बजे मतदान आरंभ हो पाया. मालचक के ग्रामीणों की मांग थी कि वहां सड़क एवं बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी लोगों को वंचित रखा गया है.
मतदान बहिष्कार की सूचना पाते ही जोनल निर्वाची पदाधिकारी, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मालचक गांव पहुंचे और लोगों को लिखित आश्वासन दिलाया. उधर, नक्सल प्रभावित पंचायत कलियारी एवं ददरीजाला में भी मतदाताओं ने नक्सलियों के वोट बहिष्कार की धमकी को अनदेखा करते हुए उत्साह के साथ मतदान किया. प्रखंड के प्राय: सभी बूथों पर स्टील फोटोग्राफी एवं शस्त्र पुलिस बल की टुकड़ी की तैनाती की गयी थी. आधिकारिक तौर बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र में 55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.