मुंगेर : धरहरा प्रखंड के भलार चौर बहियार में फसल लूट का विरोध करने पर 18 वर्षीय युवक मोंटी कुमार को फसल लुटेरों ने बुरी तरह जख्मी कर दिया. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल मुंगेर में किया जा रहा है.
पीड़ित ने बताया कि वह सारोबाग पंचायत के भलार गांव में अपने नाना निरंजन प्रसाद सिंह के घर रह कर पढ़ाई करता है. गुरुवार की सुबह वह चौर बहियार में चना की फसल कटवाने गया था. इस बीच इटवा पंचायत के सुंदर डीह निवासी कपिलदेव यादव और मंसूर यादव अपने 10-15 हथियारबंद साथियों के साथ आया और फसल लूट कर ले जाने का प्रयास करने लगा.
लुटेरों ने धमकी दी कि पुलिस तक जाने का अंजाम खराब होगा और वे फसल लूट कर चले गये. उसके द्वारा विरोध करने पर लुटेरों ने सिर पर चाकू से प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया. वह बेहोश हो कर गिर पड़ा. बाद में उसके नाना ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. उधर उसके नाना ने बताया कि चौर बहियार में फसल लुटेरों का आतंक कायम है तथा लुटेरों के डर से कोई उनके विरुद्ध पुलिस तक नहीं पहुंचता. कोतवाली थाना पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
फसल काटने की धमकी
मुंगेर : फसल कटाई का समय आते ही एक बार फिर टाल व दियारा क्षेत्र में अपराधी फन उठाने लगे हैं. बरियारपुर के बंगाली टोला निवासी संजय कुमार संजीव ने बरियारपुर थाना पुलिस को एक ज्ञापन देकर कहा है कि उसका खेत करहरिया मौजा में है.
खेत में गेहूं का फसल तैयार हो चुका है और वे जब फसल कटाई की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ अपराधियों द्वारा फसल काटने पर जान मारने की धमकी दी जा रही. उन्होंने इस मामले में बरियारपुर थाना पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है.