तमिलनाडु में बिहार की मजदूरों पर कहर टूट पड़ा है. मजदूरों के खिलाफ भड़की हिंसा में अब तक दस से अधिक लोगों की हत्या का दावा किया जा रहा है. इसी बीच विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक मुकेश सहनी ने इस पूरे मामले को लेकर निंदा जताते हुए कहा है कि तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की सहायता के लिए हमारी पार्टी हर संभव कोशिश करेगा. साथ ही, पार्टी के तरफ से बिहारी मजदूरों के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है.
बिहारी मजदूरों के लिए करेंगे हर संभव मदद
मुकेश सहनी ने पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि तमिलनाडु में काम कर रहे बिहार के भाइयों पर हो रहे अत्याचार एवं बर्बरतापूर्ण हमले की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. वीआइपी पार्टी इस दुःख की घड़ी में उन सभी भाइयों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद के लिए तैयार है. हमारी पार्टी द्वारा हेल्प लाइन नंबर (9155990238) भी जारी किया गया है, जिस पर तमिलनाडु में रहने वाले बिहार के लोग कॉल या व्हाट्सअप कर संपर्क कर सकते है.
बिहारियों की चिंता किसी को नहीं
वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि बिहारियों की चिंता कोई नहीं कर रहा है. इन सब में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर बिहार के लोगों को पलायन क्यों करना पड़ता है. सरकार में बैठे हुए लोग राज्य के मजदूरों के पलायन रोकने को लेकर तनिक भी चिंता नहीं दिखाती है. इसके साथ ही सरकार द्वारा यह कहना की यह विडियो फेक हैं, यह उचित नहीं है. इस मामले में सही तरीके से जांच होनी चाहिए.