Motihari: बागमती नदी के संगम घाट से आज तीन लाख डाक बम करेंगे जलबोझी

बागमती नदी के संगम घाट देवापुर डाक बम मेला से गुरुवार को करीब तीन लाख से अधिक डाक बम एवं कांवरिया जलबोझी करेंगे.

By SATENDRA PRASAD SAT | September 3, 2025 10:42 PM

Motihari: पताही .बागमती नदी के संगम घाट देवापुर डाक बम मेला से गुरुवार को करीब तीन लाख से अधिक डाक बम एवं कांवरिया जलबोझी करेंगे. डाक बम भादो मास के द्वादशी तिथि को इस पवित्र संगम घाट से जलबोझी कर तेरस तिथि को अरेराज महादेव मंदिर 12 घंटा में बिना रुके पहुंच महादेव को जलाभिषेक करते है. देवापुर संगम घाट डाक बम के स्वागत में सज धज कर तैयार हो गया है. देवापुर से ढाका तक कांवरियो के बोल बम, हर हर महादेव के जयकारा से पुरा क्षेत्र शिवमय हो गया है. समंम घाट से नेपाल, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफरपुर, पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया, हरसिद्धि, कोटवा, अरेराज सहित कई प्रखंडों के डाक बम जलबोझी कर अरेराज मंदिर को जाते हैं.

डाक बम को भंडार चौक से पैदल जाना होगा संगम घाट

संगम घाट देवापुर जलबोझी करने आने वाले डाक बम को लेकर आने वाले ट्रेक्टर सहित सभी वाहनों को भंडार चौक पर रोक भंडार भकुरहिया पथ से मुख्य पथ मठिया निकाला जायेगा. पचपकड़ी थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि भंडार से संगम घाट तक जाम की समस्या से बचने को सभी वाहनों को भंडार चौक पर रोक भंडार भकुरहिया पथ से निकला जायेगा, जिसको लेकर भंडार चौक पर मजिस्टेट के साथ पुलिस पदाधिकारी, सीसीटीवी, गेट आदि लगाया गया है.

बागमती नदी में एनडीआरएफ टीम करेंगे डाक बम की निगरानी

बागमती नदी के संगम घाट जलबोझी स्थल क्षेत्र में नदी में डाके बम जलबोझी के दौरान एनडीआरएफ टीम निगरानी करेंगे. इसको लेकर संगम घाट पर एनडीआरएफ टीम के निरीक्षक के नेतृत्व में एनडीआरएफ जवान डाक बम की निगरानी कर रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है