गोवा में हरसिद्धि के चार मजदूरों की मौत

शनिवार की रात 11.30 बजे दक्षिण गोवा के वर्ना इंडस्ट्रियल एस्टेट के इलाके में एक निजी कंपनी के कर्मचारियों को लेकर जा रही बस ने सड़क के किनारे बनी अस्थायी झुग्गी में सो रहे मजदूरों को रौंद दिया.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 9:39 PM

हरसिद्धि (पूचं). शनिवार की रात 11.30 बजे दक्षिण गोवा के वर्ना इंडस्ट्रियल एस्टेट के इलाके में एक निजी कंपनी के कर्मचारियों को लेकर जा रही बस ने सड़क के किनारे बनी अस्थायी झुग्गी में सो रहे मजदूरों को रौंद दिया. इसमें चार मजदूरों की मौत हो गयी. हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे में मरने वाले चारों पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि प्रखंड के थे. हरसिद्धि थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि गोवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों में प्रखंड क्षेत्र की मुरारपुर पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी शिवनाथ महतो के 32 वर्षीय पुत्र रमेश महतो, मुरारपुर के ही नरसिंह महतो के 25 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र महतो, गायघाट पंचायत के घुटली वार्ड नंबर 10 निवासी गिरजा सिंह के 32 वर्षीय पुत्र विनोद सिंह तथा घुटली के ही महेन्द्र महतो के 25 वर्षीय पुत्र अनिल महतो शामिल हैं. सभी का पोस्टमॉर्टम दक्षिण गोवा में कराया गया. शवों को हरसिद्धि लाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी मजदूर वहां सफी शेख बिल्डर नामक कंपनी में ठेका मजदूर के रूप में काम कर रहे थे. कंपनी यहां सड़क निर्माण का काम कर रही है. चारों के साथ घायल मजदूर 15 दिन पहले बिहार से गोवा मजदूरी करने के लिए गये थे. घायलों में नरेश सिंह की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों में नरेश सिंह के अलावे दिनेश सिंह, राजेन्द्र महतो, टुनी महतो शामिल हैं. उनका इलाज गोवा के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. मृतकों के परिजन और स्थानीय प्रशासन के लोग लगातार दक्षिण गोवा प्रशासन से संपर्क में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version