पटाखे की चिंगारी से लगी आग, लाखों की संपत्ति राख

गम्हारिया गांव में बरातियों द्वारा की जा रही आतिशबाजी से लगी आग में सात आवासीय मकान जलकर राख हो गए, जिसमें करीब आठ लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गया है.

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 10:10 PM

चिरैया/सिकरहना. थाना क्षेत्र के गम्हारिया गांव में बरातियों द्वारा की जा रही आतिशबाजी से लगी आग में सात आवासीय मकान जलकर राख हो गए, जिसमें करीब आठ लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गया है. वहीं घर में रखा कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, अनाज सहित अन्य सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात उक्त गांव से होकर बारात गुजर रही थी. इसी बीच बरातियों द्वारा फोड़े गये पटाखा की कुछ चिंगारी एक फूस के मकान पर जा गिरा और देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया. आग की लपटे इतनी भयावह थी कि उसने आस – पास के सात आवासीय मकानों को अपने आगोश में ले लिया. सूचना पर पहुंची अग्निशामक वाहन व स्थानीय लोगाें के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. अग्निपीड़ित गिरिंद्र यादव, भरत यादव, रविन्द्र यादव, उमाशंकर यादव, रत्नेश यादव, राजकुमार यादव एवं विवेक यादव शामिल है. सूचना पर राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. वहीं सिकरहना के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के मेसौढ़ा कुम्हार टोली में शनिवार की देर शाम हुई अगलगी की घटना में आधा दर्जन से ज़्यादा लोगों के आशियाने जल जाने से हजारों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. घटना से घर में रखे अनाज,कपड़े, जलावन, मवेशियों के लिए रखे गए चारे सहित अन्य सामग्री जल कर स्वाहा हो गया है. वहीं एक भैंस भी झुलस कर मर गई हैं. अगलगी में कैलाश पंडित,नरेश पंडित,सिकिन्दर पंडित,वीरेंद्र पंडित, रामस्वरूप पंडित, जनक पंडित, रामबिलास पंडित, रामप्रताप पंडित, लछुमन पंडित आवासीय व मवेशी घर जल कर स्वाहा हो गया है. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.इधर घटना की सूचना मिलते ही कुंडवा चैनपुर थाना एवं ढाका से फायर बिग्रेड की टीम पहुंची तथा ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. अगलगी की जानकारी मिलने पर सीओ सतीश कुमार सिंह,पुनि विजय कुमार, एसएचओ राकेश कुमार राय दल बल घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version