Monsoon 2023 Update: मानसून का इंतजार बेसब्री से बिहार समेत पूरे देश में लोगों को है. बिहार में मानसून कब आएगा (bihar me monsoon kab aayega 2023) इसे लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं लेकिन इस बीच मानसून को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है वो संकेत है कि शायद मानसून बिहार में कुछ विलंब से दस्तक दे. दरअसल, मानसून रास्ते में ही अटक गया है और भारत में ये पूर्व निर्धारित तिथि से कुछ दिन बाद दस्तक दे सकता है. वहीं बिहार में बारिश (bihar me barish) को लेकर भी मौसम विभाग ने बड़ी जानकारी दी है.
अटक गया मानसून!
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आइएमडी (Imd News) ने मानसून को लेकर बड़ी जानकारी दी है. मानसून नानकोवरी द्वीप पर अटक गया है और पिछले कुछ दिनों से आगे ही नहीं बढ़ रहा. ये जगह पोर्ट ब्लेयर से करीब सवा चार सौ किलोमीटर दूर है. मौसम विभाग का कहना है कि ऐसी संभावना है कि अगले दो दिनों तक ये ठहरा ही रहेगा. दरअसल, आगे बढ़ने के लिए जो अनुकूल हवाएं जरूरी होती है वो अगले दो दिनों तक बनते नहीं दिख रही है.
मानसून केरल के तट पर कब देगा दस्तक?
सामान्य तौर पर 21 मई को मानसून पोर्ट ब्लेयर पहुंचता है और 11 दिन बाद फिर केरल के तट पर दस्तक देता है. इस बार मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मानसून तय समय से दो दिनों के बाद केरल में दस्तक दे सकता है. यानी मौसम विभाग आगामी 4 जून को मानसून के केरल पहुंचने की संभावना जता चुका है.
बिहार में मानसून कब आएगा?
लेकिन अब जब मानसून पोर्ट ब्लेयर से पहले ही दो दिनों तक अटका रहेगा तो बिहार में भी अब इसके पहुंचने की तिथि आगे जाने की संभावना है. केरल के तट पर मानसून 5 से 9 जून तक किसी भी दिन पहुंच सकता है. उसके बाद आगे बढ़ते हुए एक हफ्ते से 10 दिनों के बीच मानसून बिहार में दस्तक देगा.
बिहार में मौसम का उपद्रव
बता दें कि बिहार में मौसम (bihar weather) ने करवट ली है और मंगलवार से ही तेज आंधी-बारिश की स्थिति बनी हुई है. कई जगहों पर बारिश व आंधी ने तबाही मचाई. जबकि कई जगहों पर वज्रपात और ओलावृष्टि हुई है. ठनके की चपेट में आकर कई लोगों की मौत भी हुई है. मई के आखिरी हफ्ता शुरू होने के बावजूद लू की स्थिति फिलहाल नहीं है.
बिहार का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर बिहार के अधिकांश हिस्सों में बारिश (bihar rain) के आसार हैं. 26 मई तक पूरे बिहार में बारिश, ठनके और आंधी के साथ ही ओलावृष्टि का प्रभाव दिख सकता है. उत्तर से पूर्व की ओर शक्तिशाली हवाएं चल रही है. पूर्वी बिहार में सीवियर श्रेणी की आंधी-पानी की आशंका है.
Published By: Thakur Shaktilochan