Bihar News: होली 2023 को लेकर लोग अलग-अलग तरह के आयोजनों में लगे हैं. होली मिलन समारोह भी कई जगहों पर आयोजित किए जा रहे हैं. इस बीच भागलपुर में महागठबंधन के नेताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां वो अश्लील गानों पर बार बालाओं के साथ होली मिलन समारोह में ठुमके लगा रहे हैं. इस बार सख्त निर्देश जारी है कि कोई अश्लील गाने नहीं बजाए जाएंगे, बावजूद इसके इस तरह का आयोजन किया गया. जिसके बाद अब पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है.
बार-बालाओं के साथ अश्लील गानों पर डांस
जीरोमाइल थाना क्षेत्र के रानी तालाब के समीप एक स्थल पर महागठबंधन में शामिल राजनीतिक पार्टियों का समग्र होली मिलन समारोह रखा गया था. कार्यक्रम के दौरान बार-बालाओं के डांस का प्रोग्राम भी रखा गया था. इसमें अश्लील गानों पर बार-बालाओं के साथ शहर के कुछ नामचीन नेताओं ने भी ठुमके लगाये. इसका वीडियो किसी ने तब अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर इसे वायरल कर दिया. जिसके बाद अब लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो पर बोले एसएसपी
आयोजन के वायरल हो रहे वीडियो पर भागलपुर पुलिस भी अब गंभीर हो गयी है और मामले को संज्ञान में लिया है. भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार ने इस मामले में जांच करने का निर्देश दिया है. एसएसपी ने बताया कि जांच में दोषी पाये जाने पर आयोजनकर्ताओं के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी है सख्त निर्देश
बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही पुलिस मुख्यालय की ओर से पूरे राज्य के जिलों में अश्लील गानों के पब्लिक आयोजनों में इस्तेमाल पर पूर्णत: रोक लगायी थी. ऐसा होने पर मामले में कानूनी कार्रवाई करने को लेकर राज्य के सभी पुलिस जिला के एसएसपी/एसपी को कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. बता दें कि इसी वर्ष शिवरात्रि पर्व के दौरान मोजाहिदपुर क्षेत्र में जागरण के दौरान बाल बालाओं के नृत्य को लेकर पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया था.
Published By: Thakur Shaktilochan