29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल को मिली जान से मारने की धमकी, हमलावर बोला-इतनी गोली मारेंगे कि…

विधायक हरि भूषण ठाकुर बचोल को जान से मारने की धमकी फोन पर दी गई है. विधानसभा में मानसून सत्र की बैठक में शामिल होने पहुंचे बीजेपी विधायक ने इस बात का खुलासा किया. उन्होंने मामले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को आवेदन भी दिया है.

बिस्फी. विधायक हरि भूषण ठाकुर बचोल को जान से मारने की धमकी फोन पर दी गई है. विधानसभा में मानसून सत्र की बैठक में शामिल होने पहुंचे बीजेपी विधायक ने इस बात का खुलासा किया. उन्होंने मामले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को आवेदन भी दिया है. उन्होंने कहा कि जिहादियों, उन्मादियों, उपद्रवियों के खिलाफ में बोलता हूं इसलिए ये धमकी मिली है. इन सबसे मैं डरने वाला नहीं हूं. अग्निपथ योजना के पक्ष में और दंगाइयों के खिलाफ में बोलता रहूंगा. मेरी आवाज दबाई नहीं जा सकती.

10 से 12 बार फोन किया

उनका कहना था कि उन्हें बीती रात जब वह अपने क्षेत्र से पटना के लिए जा रहे थे. इसी दौरान रात के करीब 10:38 बजे फोन पर उन्हें जान से मार देने की धमकी मिली. धमकी देने वालों ने उन्हें 10 से 12 बार फोन किया. जिन्हें विधायक को गोली मार देने की बात कही गई. धमकी देते हुये कहा कि इतनी गोली मारेंगे कि उसे गीन नहीं पाएगा.

मां को भी गंदी गालियां दी

विधायक ने कहा कि फोन करने वाले ने उनकी मां को भी गंदी गालियां दी. केंद्र सरकार से अतिरिक्त सुरक्षा मिलने के बावजूद इस तरह के हरकत काफी चिंताजनक है. कहा कि इस तरह की धमकी से डरने वाला नहीं है. कोई जरूर कायर आदमी है जिसे सामने से बोलने की हिम्मत नहीं है. बचौल ने कहा कि बिहार विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर अपनी बात रखूंगा. शिकायत पत्र दूंगा. अग्निपथ योजना केंद्र सरकार वापस नहीं लेगी. जिसको जिसको हमको धमकी देना है देते रहे. मुझे फर्क नहीं पड़ता.

Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है

अग्निपथ योजना पर मचे बवाल के बीच बचौल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. इसके बाद कल उनको धमकी मिली है. उन्होंने धमकी देने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. विधानसभा परिसर में बचौल एबीपी न्यूज से बातचीत कर रहे थे.

लोगों ने की निंदा

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसकी कड़ी निंदा की. निंदा करने वालों में बिस्फी मंडल अध्यक्ष रामसकल यादव, सिमरी मंडल अध्यक्ष अभिजीत पासवान, चहुटा मंडल अध्यक्ष राजकिशोर मिश्र बुलेट, मंत्री अखिलेश कुमार झा शामिल है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें