25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मधुबनी हत्याकांड में फरार 11 आरोपितों के घरों पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, ढोल बजाकर हाजिर होने को कहा

बेनीपट्टी थाना के महमदपुर गांव में होली के दिन हुए गोलीबारी मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है. हालांकि न्यायालय से निर्देश मिलने के उपरांत सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में तीन थाने की पुलिस और दर्जनों जवानों की उपस्थिति में पुलिस टीम रविवार को बेनीपट्टी थाना के गैवीपुर, पौआम, गम्हरिया और महमदपुर गांव में फरार 11 आरोपितों के आठ घरों पर इश्तेहार चिपकाया. पुलिस ढोल बजाकर हाजिर होने को कहा. जिसमें बेनीपट्टी थाना के गैवीपुर गांव निवासी सुजय साफी, पौआम गांव के मनोज सिंह, गम्हरिया गांव निवासी आनंद चौधरी व महमदपुर गांव के उमेश सिंह, अशोक सिंह, मुसाफिर सिंह, सुजीत कुमार सिंह, विमलेश सिंह, बबन सिंह, मनोज झा और भव नारायण झा के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है.

बेनीपट्टी थाना के महमदपुर गांव में होली के दिन हुए गोलीबारी मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है. हालांकि न्यायालय से निर्देश मिलने के उपरांत सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में तीन थाने की पुलिस और दर्जनों जवानों की उपस्थिति में पुलिस टीम रविवार को बेनीपट्टी थाना के गैवीपुर, पौआम, गम्हरिया और महमदपुर गांव में फरार 11 आरोपितों के आठ घरों पर इश्तेहार चिपकाया. पुलिस ढोल बजाकर हाजिर होने को कहा. जिसमें बेनीपट्टी थाना के गैवीपुर गांव निवासी सुजय साफी, पौआम गांव के मनोज सिंह, गम्हरिया गांव निवासी आनंद चौधरी व महमदपुर गांव के उमेश सिंह, अशोक सिंह, मुसाफिर सिंह, सुजीत कुमार सिंह, विमलेश सिंह, बबन सिंह, मनोज झा और भव नारायण झा के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है.

इस बाबत सर्किल इंस्पेक्टर ने कहा कि अब 11 आरोपियों के आठ घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है. इस मामले में कई आरोपी ऐसे हैं जो एक ही घर के सदस्य हैं. इस तरह इन सभी 11 आरोपितों के आठ घर को चिह्नित किया गया है. साथ ही कोर्ट या थाने पर सरेंडर कर हाजिर होने की चेतावनी दी गयी है. इसके बावजूद अगर आरोपित जल्द हाजिर नहीं हुए तो कोर्ट से आदेश मिलते ही कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. फिर भी सरेंडर नही हुए तो अचल संपति भी जब्त होगी.

अचल संपति का ब्यौरे भी संबंधित कार्यालय से खंगाला जा रहा है. इस कांड में 35 आरोपित को नामजद किया गया था. एक दर्जन अज्ञात को भी आरोपित किया गया था. नामजद 35 में दो नाम दोहरी प्रविष्टि में हो गया था. इस तरह कुल नामजद आरोपितों की संख्या 33 है.

Also Read: बिहार में कोरोना मरीजों से मनमाना किराया वसूल रहे निजी एंबुलेंस के मालिक, जानें क्यों नहीं लग पा रही लगाम

मौके पर अरेर थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार, मधवापुर एसएचओ गया सिंह, खिरहर एसएचओ अंजेश कुमार, बेनीपट्टी थाना के एसआइ मृत्युंजय कुमार व एएसआइ संजीत कुमार व शेषनाथ प्रसाद सहित कई पुलिस पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें