वज्रगृह नियंत्रण कक्ष से अनुपस्थित दो कर्मी स्पष्टीकरण

कर्मियों के ड्यूटी से गायब रहने के कारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने स्पष्टीकरण पूछा है.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 10:10 PM

मधुबनी. कर्मियों के ड्यूटी से गायब रहने के कारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने स्पष्टीकरण पूछा है. जिला विधि व्यवस्था कोषांग द्वारा डीएम ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि प्रखंड कार्यालय खजौली के लिपिक रमेश कुमार एवं कार्यालय परिचारी जिला अल्पसंख्यक कोषांग मुजफ्फर अली की प्रतिनियुक्ति क्रमशः मधुबनी एवं झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के पोल्ड मतपत्रों एवं इवीएम की सुरक्षा के लिए की गई है. 22 मई को दिन के 1:40 बजे डीएम के आरके कॉलेज के वज्रगृह नियंत्रण कक्ष के औचक निरीक्षण में दोनों कर्मी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए. डीएम ने कहा है कि इस प्रकार का कृत्य कर्मियों द्वारा न केवल अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना का द्योतक है बल्कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेश की अवहेलना का भी द्योतक है. पीएसआइ अमन कुमार सिंह भी औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए हैं. डीएम ने इस मामले में ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है. साथ ही 22 मई के वेतन भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version