रामनवमी जुलूस में डीजे व हथियार लेकर जुलूस निकालने वाले पर होगी कार्रवाई

रामनवमी के मौके पर शहर में जुलूस निकालने वाले आयोजक डीजे का इस्तेमाल नहीं करेंगे. साथ ही जुलूस में किसी भी प्रकार का हथियार व तलवार लेकर भी शामिल नहीं होंगे.

By Prabhat Khabar Print | April 15, 2024 9:57 PM

मधुबनी. रामनवमी के मौके पर शहर में जुलूस निकालने वाले आयोजक डीजे का इस्तेमाल नहीं करेंगे. साथ ही जुलूस में किसी भी प्रकार का हथियार व तलवार लेकर भी शामिल नहीं होंगे. यह निर्देश डीएसपी ने रामनवमी में जुलूस निकालने वाले लाइसेंस धारी संचालकों को दिया है. अगर निर्देशों को नहीं मानते हुए जुलूस में हथियार लेकर आते हैं तो चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई किया जाएगा. यह जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर राजीव कुमार ने दी. उन्होंने जुलूस आयोजन करने वाले संचालकों के साथ बैठक कर कही. उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जुलूस में कोई भी व्यक्ति शराब एवं मादक पदार्थों का सेवन कर भाग नहीं लेंगे. जुलूस के दौरान किसी मंदिर,मस्जिद, ईदगाह,अस्पताल के सामने अश्लील गाने नहीं बजायेंगे एवं सार्वजनिक स्थलों पर जुलूस के सदस्यों द्वारा धर्म विरोधी,उत्तेजक, भड़काऊ नारा नही लगायेंगे. लाइसेंसधारी जुलूस के दौरान माइक अपने साथ रखेंगे. जिससे भीड़ को समय समय पर सूचना देकर आवश्यक दिशा निर्देश देते रहेंगे. जुलूस निर्धारित मार्ग होते हुए ही जाना है. अगर दूसरे मार्ग से जुलूस गुजरती है तो उल्लंघन मानकर लाइसेंसधारी के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी. जुलूस के दौरान सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का भड़काऊ तथा आपत्तिजनक फोटो. वीडियो नहीं डालने का निर्देश दिया. डीएसपी राजीव कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि जितने भी शर्त आयोजकों को दिए गए है. सभी का पालन किसी भी हाल में करना होगा. अगर शर्तों का उल्लंघन के स्थिति में अनुज्ञप्तिधारी के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version