Bihar News: एडीजे सहित 10 पर थानेदार ने लगाया मारपीट का आरोप, घायल थानेदार और दारोगा डीएमसीएच रेफर

Bihar News झंझारपुर कोर्ट के जज अविनाश कुमार प्रथम के चैंबर में पुलिस अधिकारियों द्वारा की गयी मारपीट व दुर्व्यवहार के बाद जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह चुप्पी साध लिया है. इस मामले में शुक्रवार की देर रात तक झंझारपुर डीएसपी कार्यालय कक्ष में अधिकारियों की बैठकों का दौर चलता रहा.

By Prabhat Khabar | November 20, 2021 7:46 AM

Bihar News: मधुबनी झंझारपुर कोर्ट प्रकरण में बेंता थाना पुलिस के सामने घोघरडीहा के थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण ने अपने फर्द बयान में एडीजे अविनाश कुमार सहित 10 वकीलों व कर्मियों पर दुर्व्यवहार, मारपीट सहित कई गंभीर आरोप लगाये हैं. वहीं, घटना में घायल थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण व दारोगा अभिमन्यु कुमार को गुरुवार की देर रात डीएमसीएच रेफर किया गया है. बयान में गोपाल कृष्ण ने कहा है कि एडीजे ने मुझे 16 नवंबर को एक आवेदन में जानकारी के लिए बुलाया था, पर शराब को लेकर चल रही छापेमारी के कारण मैं 17 नवंबर को उनके समक्ष उपस्थित नहीं हो सका.

इसके बाद विधिक सेवा समिति के कर्मी आकाश मिश्र ने मुझे 18 नवंबर को दो बजे के बाद एडीजे के चैंबर में मिलने को कहा. जब उनके कार्यालय में पहुंचा, तो एडीजे ने मुझसे अभद्र भाषा में बात करनी शुरू कर दी और दुर्व्यवहार भी किया. मैंने इसका विरोध किया तो आकाश मिश्र व दीपक राज ने मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान मेरे साथ मौजूद दारोगा अभिमन्यु कुमार की सर्विस पिस्तौल भी किसी ने छीन ली. फिर अन्य वकील व कर्मी आये और हमें पीटने लगे. मैं बाथरूम में छिप गया. बाद में बाहर आया तो अभिमन्यु बेहोश मिले.

झंझारपुर कोर्ट के जज अविनाश कुमार प्रथम के चैंबर में पुलिस अधिकारियों द्वारा की गयी मारपीट व दुर्व्यवहार के बाद जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह चुप्पी साध लिया है. इस मामले में गुरुवार की देर रात तक झंझारपुर डीएसपी कार्यालय कक्ष में अधिकारियों की बैठकों का दौर चलता रहा. यह दौर शुक्रवार को भी जारी रहा. पर पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई कर रही है या उनका क्या पहल हो रहा है, यह बताने से हर किसी ने परहेज किया.

Also Read: NEET: सॉल्वर गैंग का सरगना पीके उगलेगा राज, अब पता चलेगा कितनों ने फर्जीवाड़े से पास किया नीट

बैठक का मुद्दा क्या रहा इस बात से भी लोग अनजान रहे. अधिकारियों नेस्पष्ट तौर पर कहा कि वेकिसी भी बात को बताने में असमर्थ हैं. इधर गुरुवार की देर रात ही मामले में शामिल घोघरडीहा के थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण व दारोगा अभिमन्यू कुमार को घायल अवस्था में डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. डीएमसीएच में ही थानाध्यक्ष ने बेंता पुलिस के सामने अपना फर्द बयान दर्ज कराया है. इस घटना के बाद घोघरडीहा के नये थाना प्रभारी का दायित्व घोघरडीहा थाना मे ही पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह को सौंपा गया है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version