भ्रष्टाचार के विरुद्ध उठाया जायेगा आवाज
भ्रष्टाचार के विरुद्ध उठाया जायेगा आवाज
आलमनगर. राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट आलमनगर इकाई की बैठक प्रखंड अध्यक्ष आदित्य कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर बिहार के संगठन प्रभारी दिलीप खान मौजूद थे. बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट मुख्य उद्देश्य है दबे कुचले लोग जो अपनी हक की लड़ाई नहीं लड़ सकता है, जिसे न्याय की लड़ाई लड़ने में परेशानी होती है. वह अपनी लड़ाई मजबूरी बस नहीं लड़ पता है. वैसे लोगों को संगठन के माध्यम से न्याय दिलाने का काम करना है. उन्होंने बताया कि आप राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट की सोच उद्देश्य जन-जन तक पहुंचाने के लिए संगठन को मजबूत और विस्तार करने के लिए प्रखंड ही नहीं पंचायत और वार्ड स्तर तक अपनी इकाई खड़ा करने का काम करें. वहीं बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि एक माह के भीतर आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के 11 पंचायत एवं नगर क्षेत्र के 21 वार्ड में संगठन विस्तार किया जायेगा. वहीं प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाद्य व आपूर्ति विभाग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, गृह विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध कानूनी दायरे में रहकर लड़ाई लड़ी जाएगी. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अनुरंजन कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष बसंत कुमार सिंह, प्रगति भट्ट, प्रखंड महासचिव मिथिलेश कुमार, बबलू ठाकुर, अनिल कुमार जिला उपाध्यक्ष, पवन कुमार सिंह, जिला मीडिया सचिव रंजीत कुमार राय, राकेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
