27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मधेपुरा में कलयुगी बेटे की शर्मनाक हरकत, पेंशन की रकम के लिए मां की गला रेत कर की हत्या

मृतका के बड़े बेटे ने बताया कि आंगन में उसके छोटे भाई संतोष कुमार की पत्नी ने चापाकल पर जा रही मां को जान से मारने कि नियत से पकड़ लिया. इसके बाद पहले से घात लगाए उसके छोटे भाई ने धारदार कचिया से उसकी मां का गला रेत कर हत्या कर दिया.

मधेपुरा में पेंशन की खातिर एक कलयुगी पुत्र ने मां की गला रेत कर निर्मम हत्या को अंजाम दे दिया. आरोपी के पिता स्वर्गीय देवेंद्र यादव पीडब्लूडी में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी पद पर कार्यरत थे. उनकी मृत्यु के बाद मृतका को पेंशन मिलती थी. छोटा बेटा पूरी पेंशन की मांग करता था. मांग पूरी नहीं होने पर छोटे पुत्र संतोष कुमार ने कचिया से गला रेत कर अपनी मां 65 वर्षीय चिरैया देवी की हत्या कर दी. मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत खाडी पंचायत के वार्ड नंबर 11 का यह मामला बताया जा रहा है.

गला रेट कर की हत्या 

मामले में मृतिका चिरैया देवी के बड़े पुत्र शैलेंद्र कुमार यादव ने बताया कि शनिवार की दोपहर में मां का दाह संस्कार किया गया. उन्होंने बताया कि वो शुक्रवार की देर संध्या अपने दरवाजे पर ही थे. इसी बीच आंगन में उसके छोटे भाई संतोष कुमार की पत्नी ने चापाकल पर जा रही मां को जान से मारने कि नियत से पकड़ लिया. इसके बाद पहले से घात लगाए उसके छोटे भाई ने धारदार कचिया से उसकी मां का गला रेत कर हत्या कर दिया.

पत्नी समेत फरार हुआ आरोपित 

मृतका के परिजन जब तक मामले को कुछ समझ पाते तब तक हत्या करके वह पत्नी समेत फरार हो गया. तत्काल ही घटना की सूचना मुरलीगंज थाने को दी गयी. जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी रविश रंजन ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया.

मां को पेंशन के मिलते थे 11 हजार रुपये 

गौरतलब हो कि आरोपी के पिता स्वर्गीय देवेंद्र यादव पीडब्लूडी में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी पद पर कार्यरत था. उनके दो पुत्र में बड़ा पुत्र शैलेंद्र और छोटा पुत्र संतोष है. पिता की मृत्यु के पश्चात उनके मां को भविष्य निधि खाते से करीब आठ लाख रुपए की राशि मिली थी. मां ने राशि का बंटवारा दोनों भाइयों के बीच बराबर बराबर कर दिया था. उसकी मां के खाते में प्रत्येक माह करीब 11 हजार रुपया पेंशन के आते थे.

चाचा से भी जमीन के लिए करता था विवाद 

मृतका के बड़े बेटे ने बताया कि उसका छोटा भाई संतोष कुमार अक्सर मां से कहा करता था कि वे प्रत्येक माह पेंशन की सारी राशि उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया करे. इसको लेकर वह हमेशा मां के साथ विवाद किया करता था. दूसरी ओर बताया गया कि चाचा नसीबलाल यादव जो निःसंतान है. उसके साथ भी जमीन के लिए विवाद किया करता था. दो तीन दिन पूर्व उसके साथ भी मारपीट किया था. मामले में नसीबलाल यादव ने बताया कि उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया था, किसी तरह भागकर उसने अपनी जान बचायी थी.

Also Read: Bihar News : गर्लफ्रेंड के सामने इंप्रेशन हुआ खराब, लौट कर आया और चला दी गोली, पटना फायरिंग केस में हुआ खुलासा
पुलिस कर रही छानबीन 

थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने घटना के संबंध में बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस को सौंप कर मामले की छानबीन की जा रही है. मामले में आवेदन प्राप्त हो चुका है और मामले में गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें